गजब! आदमी है या मशीन, सरकारी संस्थान में इतनी तेजी से भला कोई काम करता है क्या
By आजाद खान | Updated: December 29, 2021 17:39 IST2021-12-29T17:36:18+5:302021-12-29T17:39:29+5:30
आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि "#निजीकरण की खबर सुनते ही सरकारी कामकाज की दक्षता में अपूर्व बढ़ोतरी..."।

गजब! आदमी है या मशीन, सरकारी संस्थान में इतनी तेजी से भला कोई काम करता है क्या
जरा हटके: सरकारी संस्थाओं के निजीकरण से सबसे ज्यादा चिंता वहां काम करने वाले कर्मचारियों को होती है। वे यह मानकर चलते हैं कि अब आरामतलबी का समय खत्म, क्योंकि निजी संस्थान में वह मोहलत नहीं मिलेगी, जो सरकारी संस्थान में खुद-ब-खुद ले लेते थे। इसीलिए निजीकरण का सबसे ज्यादा विरोध ये लोग करते हैं। लेकिन हर बात हर बार सही नहीं होती है।
काम में नहीं नजर आ रही जरा सी भी गलती
सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सरकारी कार्यालय में एक कर्मचारी मशीन से भी तेज गति से लगातार काम कर रहा है। उसको देखकर लोग आश्चर्य में हैं। वह अपने काम में इतने ध्यान से जुटा हुआ है कि जरा सी भी गलती नहीं हो रही है। कई लोगों का कहना है कि इतनी तल्लीनता से काम करना हाथ को मशीन बनाने जैसा है।
#Privatisation ki khabar sunte hi sarkari kaam kaaj ki efficiency me
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 26, 2021
Apoorv Badhotari .....☺️☺️👌👌
☺️☺️☺️@ipsvijrk@arunbothra@ipskabra@Cryptic_Miind@RoflGandhi_pic.twitter.com/vAUGllZIAm
काश! और जगह भी इतनी तेजी दिखती
आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि "#निजीकरण की खबर सुनते ही सरकारी कामकाज की दक्षता में अपूर्व बढ़ोतरी..." वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टेबल पर बैठकर कागजों में मशीन की रफ्तार से मुहर लगा रहा है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई मशीन चल रही है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। लोगों का कहना है कि काश! और जगह भी इतनी तेजी दिखती तो कई समस्या खत्म हो जाती।