वायरल वीडियो: आईफोन 15 की डिलवरी में हो रही देरी पर ग्राहक ने स्टोर कर्मचारियों को पीटा, पुलिस ने की कार्रवाई

By आकाश चौरसिया | Published: September 23, 2023 05:22 PM2023-09-23T17:22:50+5:302023-09-23T17:35:21+5:30

दिल्ली में आईफोन 15 की डिलीवरी में हुई देरी ग्राहक और उसके दोस्त ने रिटेल स्टोर पहुंच कर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी है। इस पूरे मामले को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई कर दी है।

Viral Video iPhone 15 delivery delayed in delhi customer reach retail store and beat employees police took legal action | वायरल वीडियो: आईफोन 15 की डिलवरी में हो रही देरी पर ग्राहक ने स्टोर कर्मचारियों को पीटा, पुलिस ने की कार्रवाई

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsआईफोन 15 की डिलवरी में हो रही देरी पर ग्राहक ने मोबाइल स्टोर पहुंच कर कर्मचारियों को पीटा पुलिस ने सभी आरपियों की शिनाख्त भी कर ली हैपुलिस ने कहा है कि वे सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी

नई दिल्ली: दिल्ली के कमला नगर क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जहां आईफोन 15 की डिलीवरी के लिए हो रही देरी पर ग्राहक ने मोबाइल स्टोर पहुंच कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उस ग्राहक और उसके दोस्त के खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई कर दी है। एप्पल ने आईफोन 15 को भारतीय बाजार में शुक्रवार को लॉन्च किया था।

पुलिस ने सभी आरपियों की शिनाख्त भी कर ली है और वीडियो पर मुहर लगाते हुए पुलिस ने कहा है कि वे सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। एप्पल की इस सीरीज में कंपनी ने 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो प्लस मैक्स शामिल हैं। भारत में एप्पल को लेकर ऐसी दीवानगी है कि लॉन्च होने के दिन ग्राहक दिल्ली और मुंबई के रिटेल स्टोर पर लंबी कतार लगाए नज़र आए थे।

आईफोन 15 अपनी इंटरनल मेमोरी 128 जीबी के साथ 79,900 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसी सीरीज के आईफोन 15 प्लस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, कंपनी ने आईफोन 15 प्रो 128 जीबी में 134,900 रुपये मार्केट प्राइस बताई है। दूसरी तरफ आईफोन 15 प्रो मैक्स जो कि 256 जीबी में बाजार में आ रहा है उसकी कीमत 159,900 रुपये है।

कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल साबित हो सकते हैं। साथ ही कंपनी लगातार यह कोशिश कर रही है कि बाजार में मोबाइल की मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं।

इसके अलावा कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि अभी जो भी ऑर्डर प्लेस हो चुके हैं उन्हीं की सप्लाई मार्केट में की जाएगी। साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि नए ग्राहक के ऑर्डर अब 15 नवंबर के बाद ही प्लेस किए जाएंगे।  
 

Web Title: Viral Video iPhone 15 delivery delayed in delhi customer reach retail store and beat employees police took legal action

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे