महिला वेटर के साथ रेस्‍टोरेंट में किया अभद्र व्यवहार, वीडियो हुआ वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 20, 2018 19:40 IST2018-07-20T19:40:40+5:302018-07-20T19:40:40+5:30

रेस्‍टोरेंट में महिला वेटर के साथ एक सख्श ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद जो हुआ उससे शख्‍स को ताउम्र के लिए सबक मिल गया होगा।

viral video he groped a waitress in restaurant what she did was mind blowing | महिला वेटर के साथ रेस्‍टोरेंट में किया अभद्र व्यवहार, वीडियो हुआ वायरल

महिला वेटर के साथ रेस्‍टोरेंट में किया अभद्र व्यवहार, वीडियो हुआ वायरल


 रेस्‍टोरेंट में महिला वेटर के साथ एक सख्श ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद जो हुआ  उससे शख्‍स को ताउम्र के लिए सबक मिल गया  होगा। इस पूरे घटनाक्रम को सीसीटीवी में कैद किया गया है।

जिसका वीडियो आजकल जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक अमेरिका के एक रेस्‍टोरेंट में लाल टी-शर्ट पहने एक शख्‍स ने ऑर्डर ले रही वेट्रेस के साथ बदतमीजी की।उसने महिला को पीछे से छुआ उसने बिना समय गंवाए तेजी से उसके कॉलर को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।

ये वीडियो विदेश का है जहां सरेआम मनचेल ने बिना किसी डर के इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का वीडियो  रेडिट पर शेयर किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद धीमें धीमें  वायरल हो गया है। 

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एमिलिया नाम की महिला छेड़छाड़ करने वाले शख्‍स को खूब खरी-खोटी सुना रही है। बाद में आरोपी शख्‍स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि हर महिला को इस तरह के मनचलों को सबक सिखाना चाहिए।

ख़बरों के मुताबिक घटना 30 जून की रात 11 बजे की है। आरोपी रयान चरविंस्‍की को दो दिनों तक जेल में रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना के सीसीटीवी फुटेज को चार दिन पहले रेडिट पर पोस्‍ट किया गया था, जहां इसे अब तक 50 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Web Title: viral video he groped a waitress in restaurant what she did was mind blowing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे