Viral Video: हाथी ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात, पलटी कारें, रौंदी बाइक; जान बचाकर भागे लोग

By अंजली चौहान | Updated: October 13, 2024 12:49 IST2024-10-13T12:46:56+5:302024-10-13T12:49:09+5:30

Viral Video:शनिवार को बिहार के सारण में एक उत्पाती हाथी दशहरा मेले से भाग गया और कारों को रौंदते हुए उत्पात मचाने लगा। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

viral video Elephant goes on rampage during Dussehra mela in Bihar tramples cars | Viral Video: हाथी ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात, पलटी कारें, रौंदी बाइक; जान बचाकर भागे लोग

Viral Video: हाथी ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात, पलटी कारें, रौंदी बाइक; जान बचाकर भागे लोग

Viral Video: जानवरों के व्यवहार के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि वह कब क्या कर दें। भले ही हम अपने घरों में पालतू जानवरों को रखते हैं लेकिन कभी-कभी उनका बर्ताव हमें हैरान कर देता है। ऐसा ही अक्सर हाथियों के साथ देखने को मिलता है। वैसे तो हाथी बहुत शांत जानवर होते हैं लेकिन भीड़ में अक्सर वह उत्पात मचा देते हैं।

बिहार के सारण जिले में शनिवार को दशहरा मेले के दौरान एक हाथी ने ऐसे ही उत्पात मचाया। कई कारों को रौंद दिया और बाजार क्षेत्र में दो घंटे से अधिक समय तक अफरा-तफरी मची रही। इसके बाद एक महावत ने हाथी को शांत किया और उसे एक सुनसान बगीचे में ले गया।

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किए गए, जिसमें गुस्साए हाथी को कई लोगों के साथ बिहार के सारण की सड़कों पर उत्पात मचाते हुए, कई कारों को रौंदते हुए और स्थानीय लोगों को आतंकित करते हुए दिखाया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वह हाथी को काबू में नहीं कर पाई।

उन्होंने बताया कि बाद में एक महावत को बुलाया गया, जिसने हाथी को शांत किया और वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम के साथ उसे एक सुनसान बगीचे में ले गया।

पुलिस ने बताया कि हाथी ने अपने उत्पात के दौरान कई कारों को नुकसान पहुंचाया। साथ ही बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हाथी ने किस वजह से उत्पात मचाया और उसने उत्पात मचाया।

Web Title: viral video Elephant goes on rampage during Dussehra mela in Bihar tramples cars

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे