धर्मनिरपेक्षता के मसले पर स्पेशल फोर्स 21वीं बटालियन के कर्नल बताए जा रहे कर्नल एसएस शेखावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कर्नल शेखावत कह रहे हैं जब वो स्वेशल फोर्सेस में शामिल हुए थे तो उनके सीनियर ने कहा था कि अफसर होने के नाते तुम्हारा धर्म वही होगा जो तुम्हारे जवानों का है। अगर तुम्हारे जवान हिंदू हैं तो तुम हिंदू हो, अगर वो मुस्लिम हैं तो तुम मुस्लिम हो, अगर उनका धर्म सिख और ईसाई है तो तुम भी सिख और ईसाई हो।
वीडियो में कर्नल शेखावत ने देश की वर्तमान समस्याओं का हल सुझाते हुए कहा है, "हमें ऐसी सोच रखते हैं और हमें लगता है कि ऐसा ही अगर देश के लिए सोचा जाए तो सारी समस्याओं का हल हो जाएगा।" कर्नल शेखावत वीडियो में कह रहे हैं, "आर्मी एक धर्मनिरपेक्ष सोसायटी की तरह है, जहां आपको एक यूनिट के तरह बिहेव करना होता है।"
वीडियो में कर्नल शेखावत कह रहे हैं, "जब मैंने स्पेशल फोर्स ज्वाइन किया था, तब मेरे सीनियर ने मुझसे सवाल किया था कि तुम्हारी जाति और धर्म क्या है? मैंने कहा था मैं हिंदू राजपूत हूं, जिससे सुनकर मेरे सीनियर ने कहा जाओ उस गंदे पानी में डुबकी लगाकर आओ। मैंने उनकी बात मानी और फिर मुझे एहसास हुआ कि मैंने कुछ गलत बोला है। दोबारा उन्होंने मुझसे मेरी जाति और धर्म पूछा तो मैंने कहा मेरी जाति भी स्पेशल फोर्स है और धर्म भी स्पेशल फोर्स।"