झुलसा देने वाली इस गर्मी से इंसान से लेकर बेजुबान जानवर तक सब बेहाल हैं। हर कोई इससे निपटने के नए-पुराने तरीकों को आजमाने में लगा हुआ है। इस तपन से बचने के लिए कोई आम पना पी रहा है तो कोई एसी का सहारा ले रहा है। इसी बीच एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें तेज धूप में खड़ा एक पुलिसकर्मी खुद के चेहरे पर पानी भरी बोतल उडेल रहा है।
ये ट्वीट पंकज नयन ने किया है। पंकज 2007 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। अपने ट्वीटर बायो में इन्होंने इंजीनियर, एमबीए और एलएलबी भी लिख रखा है। वर्तमान में पंकज हरियाणा पुलिस में सिक्युरिटी एंड टेलीकॉम में एसपी हैं।
पंकज नयन का ट्वीट-
पंकज ने एक पुलिसकर्मी की फोटो शेयर करते हुए तपती गर्मी में उसकी ड्यूटी और जज्बे के बारे में लिखा है। पंकज ने लिखा कि जिस गर्मी में लोगों को एसी में भी राहत नहीं है उस तपती गर्मी में पुलिस ड्यूटी करती है। इसके बाद भी लोग पुलिस को कभी मामू तो कभी ठुल्ला क्या क्या नहीं कहते।