वीडियो: पाकिस्तानी पत्रकार ने दी धमकी कहा- टमाटर का जवाब एटम बम से देंगे, लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2019 17:59 IST2019-02-24T17:27:17+5:302019-02-24T17:59:45+5:30

इस वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार ने कई बार तौबा-तौबा शब्द का उपयोग किया है जो कि सबसे ज्यादा मजाकिया लग रहा है। ट्वीटर पर यह #TaubaTauba से ट्रोल हो रहा है।

viral tauba tauba video of pakistan journalist kaisar khokhar | वीडियो: पाकिस्तानी पत्रकार ने दी धमकी कहा- टमाटर का जवाब एटम बम से देंगे, लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक

कैसर खोखर नामक यह पत्रकार पाकिस्तानी टीवी चैनल City42 का सीनियर रिपोर्टर है (Photo Credit: Social Media)

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार भारत को एटम बम का खौफ दिखाकर तौबा-तौबा करने को कह रहा है। इस वीडियों में वह गुस्से से लाल-पीला हो रहा है और भारत को धमकी दे रहा है। भारत में इस वीडियो का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।

दरअसल कैसर खोखर नामक यह पत्रकार पाकिस्तानी टीवी चैनल City42 का सीनियर रिपोर्टर है। यह अपना गुस्सा इसलिए दिखा रहा है क्योंकि भारतीय कारोबारियों ने पाकिस्तान जाने वाले टमाटर पर रोक लगा दी है। इसकी वजह से इस समय पाकिस्तान में टमाटर का अकाल पड़ गया है और काफी महंगे बिक रहे हैं।









पाकिस्तानी पत्रकार ने वीडियो में कही ये बातें...

पाकिस्तान में टमाटर की कमी हो जाने की वजह से गुस्सा होकर पाकिस्तानी पत्रकार बोल रहा है कि 'इंडिया की सवा अरब आबादी ने पाकिस्तान का टमाटर बंद करके एक नीच हरकत की है। उनका ये ख्याल है कि पाकिस्तानी टमाटर के बगैर जिंदा नहीं रह सकते हैं। लेकिन तौबा-तौबा का ये मकाम है। इस समय मोदी और राहुल ने पाकिस्तान के लिए टमाटर बंद किए हैं इसलिए हम ये टमाटर उनके मुंह पर मारते हैं। तौबा-तौबा उन्होंने ये नीच हरकत की है। जिस तरह इंडियन आज जल रहे हैं, सड़ रहे हैं, जिस तरह मीडिया इंडिया का जल रहा है, इसी तरह उनके टमाटर भी जलेंगे। मैं हिंदुस्तान की मीडिया को और सवा अरब आबादी को ये बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान एक एटमी ताकत है। ये एटमी हमने ड्राइंग रूम में सजाने के लिए नहीं बनाए हैं, ये एटम बम सिर्फ और सिर्फ इंडिया के लिए बनाए गए हैं और तौबा-तौबा वो वक्त आ गया है कि टमाटर का जवाब अब एटम बम से दिया जाएगा। ये तौबा-तौबा का मुकाम है। इंडिया ने ये समझ लिया है कि टमाटर के बिना पाकिस्तान जिंदा नहीं रह सकता। पाकिस्तान खुद अपने लिए टमाटर का उत्पादन करेगा और अगले साल पाकिस्तान भारत को टमाटर एक्सपोर्ट करेगा। पाकिस्तान एक जिंदा कौम है। हम भारत को बता देना चाहते हैं और भारत की मीडिया को बता देना चाहते हैं कि ये तौबा-तौबा मुकाम है। पाकिस्तान एक एटमी ताकत है। हिन्दुस्तान की मीडिया, हिन्दुस्तान के लोगों, हिन्दुस्तान के शहरियों डरो पाकिस्तान से, डरो उस वक्त से जब पाकिस्तान के एटमी हथियार हरकत में आएंगे, जब पाकिस्तान के मिसाइल हरकत में आएंगे और ये तौबा-तौब करो। मैं हिंदुस्तान की मीडिया से कहूंगा कि वो भी तौबा-तौबा करे। इस वक्त तौबा-तौबा का मुकाम है और हिन्दुस्तान की कौम पूरी खड़ी हो जाए। जहां-जहां मेरी ये आवाज पहुंच रही है हिन्दुस्तानी हर पाकिस्तानी का नाम लेकर तौबा-तौबा करे। ये तौबा-तौबा का मकाम है। हिन्दुस्तानियों ने टमाटर बंद करके ये सोचा है कि पाकिस्तान टमाटर के बिना जिंदा नहीं रह सकता है। पाकिस्तान एक जिंदा और बहादुर कौम है, पाकिस्तान टमाटर के बिना भी जिंदा रह सकता है।  लेकिन इंडियन मीडिया को, इंडियन आवाम को और इंडियन सवा अरब आबादी को ये ध्यान रखना चाहिए कि पाकिस्तान एक एटमी ताकत है और ये एटम हमने ड्राइंग रूम में सजाने के लिए नहीं रखे हैं। ये एटमी हथियार सिर्फ और सिर्फ इंडिया के लिए बनाए गए हैं और तमाम इंडियन इस वक्त तौबा-तौबा करे।'

इस वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार ने कई बार तौबा-तौबा शब्द का उपयोग किया है जो कि सबसे ज्यादा मजाकिया लग रहा है। ट्वीटर पर यह #TaubaTauba से ट्रोल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग डरने के बजाए इसका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो में पीछे साइड बैठे लोग ही इस पत्रकार का मजाक उड़ा रहे हैं। साथ ही वीडियो में पीछे की तरफ दिख रही टीवी पर मेजर जनरल गफूर भी दिखाई दे रहे हैं। इस वार्ता में मेजर गफूर ने पाक मीडिया की जमकर तारीफ की थी और भड़काने वाली बातें न करने पर उनकी काफी तारीफ भी की थी। 

Web Title: viral tauba tauba video of pakistan journalist kaisar khokhar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे