पेश है, दुनिया का पहला 'Tasty TV' जिसके लिकेबल स्क्रीन को चख ले सकते हैं किसी भी खाने का स्वाद, जाने कैसे

By आजाद खान | Published: December 25, 2021 08:19 AM2021-12-25T08:19:01+5:302021-12-25T08:22:15+5:30

बढ़ते इस टेक के दौर में क्या आप ने कभी यह सोचा था कि आप ‘टेस्ट द टीवी’ नामक किसी टेक्नोलॉजी से रुबरू होंगे।

viral news Japanese Meiji University professor Homei Miyashita creates flavourful lickable screen named as tasty tv | पेश है, दुनिया का पहला 'Tasty TV' जिसके लिकेबल स्क्रीन को चख ले सकते हैं किसी भी खाने का स्वाद, जाने कैसे

पेश है, दुनिया का पहला 'Tasty TV' जिसके लिकेबल स्क्रीन को चख ले सकते हैं किसी भी खाने का स्वाद, जाने कैसे

Highlightsजापानी प्रोफेसर ने खोज कर एक प्रोटोटाइप “लिकेबल” टीवी स्क्रीन बनाया है जिससे आप किसी भी डिश का स्वाद ले सकते हैं।इसे बनाने में प्रोफेसर ने अपने 30 स्टूडेंट्स की मदद ली है।फिलहार इसकी कीमत 875 डॉलर यानी करीब 66 हजार रुपए रखा गया है।

जरा हटके:जापान के प्रोफेसर ने एक ऐसा टीवी स्क्रीन बनाया है जिसे आप चाटकर किसी भी खाने का स्वाद ले सकते हैं। जी हां, जापान की मीजी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमी मियाशिता ने खोज किया है और वे इस खोज से काफी खुश हैं। आम तौर पर टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस दौर में यह खोज भी उन लोगों को लिए काफी फायदेमंद होगा जो टीवी और खाना दोनों के शौकिन है। जापानी प्रोफेसर को इस टेक को बनाने के लिए काफी समय लग गया है और अब वे इस फ्लेवर वाले डिवाइस को ऐप के जरिए आम लोगों तक पहुंचाने के लिए दुनिया के अलग-अलग कंपनियों से बात भी कर रहे हैं। बेशक प्रोफेसर की यह खोज काफी लेटेस्ट ट्रेंड है जिसे आने वाले दिनों में आम लोग भी खूब इसे पसंद करेगें।

क्या है ये ‘टेस्ट द टीवी’

प्रोफेसर होमी मियाशिता के अनुसार, यह एक ऐसा “लिकेबल” टीवी स्क्रीन है जो आपको खाने का स्वाद देगा। यह टेक्नोलॉजी कुछ ऐसे काम करती है कि टीवी के सामने जिस डिश का नाम बोला जाता है, फिर टीवी स्क्रीन पर एक स्प्रे किया जाता है और उसके बाद आपको उस मनचाहे डिश का स्वाद मिल जाता है। आपको मनचाहा स्वाद देने वाले इस स्क्रीन का नाम ‘टेस्ट द टीवी’ रखा गया है। प्रोफेसर ने बताया कि फिलहाल इसमें 10 तरह के अलग-अलग डिश के स्वाद को जोड़ा गया है और आने वाले दिनों में इसमें और फ्लेवर जोड़े जाएंगे। जहां तक इसकी कीमत की बात रही तो फिलहास इस स्क्रीन को 875 डॉलर यानी करीब 66 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है।

प्रोफेसर के साथ 30 और स्टूडेंट्स ने खोजी यह स्क्रीन

बता दें कि इसे प्रोफेसर और उनके 30 और स्टूडेंट्स ने मिलकर यह खोज की है। प्रोफेसप ने अपने इस खोज पर बयान देते हुए कहा कि इसका लक्ष्य ये है कि लोग दुनिया के किसी भी कोने से रेस्तरां का मजा ले सके, वो भी घर पर बैठे-बैठे। उन्होंने जब इस “लिकेबल” टीवी स्क्रीन को पत्रकारों के बीच रखा तो वहां मौजूद एक छात्रा ने स्वीट चॉकलेट की डिमांड की। इसके बाद ‘टेस्ट द टीवी’  ने अपना फ्लेवर स्क्रीन पर छोड़ा और जब छात्रा ने इसे चखा तो वह दंग रह गई। छात्रा ने बताया कि उसे मिल्क चॉकलेट का स्वाद मिला है। 

Web Title: viral news Japanese Meiji University professor Homei Miyashita creates flavourful lickable screen named as tasty tv

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे