Video: बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतें से परेशान युसुफ ने लॉडाउन में खरीदा घोड़ा, 'जिगर' का इस्तेमाल कर अब भी जाता है ऑफिस, फिट रहकर बचाता है ढेर सारे पैसे

By आजाद खान | Published: March 16, 2022 01:26 PM2022-03-16T13:26:50+5:302022-03-16T13:28:21+5:30

आपको बता दें कि औरंगाबाद में पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि जिले में डीजल का दाम 93.83 रुपये प्रति लीटर है।

Video Troubled by rising petrol diesel prices Yusuf bought a horse jigar in Lowdown goes to office saves a lot of money by staying fit | Video: बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतें से परेशान युसुफ ने लॉडाउन में खरीदा घोड़ा, 'जिगर' का इस्तेमाल कर अब भी जाता है ऑफिस, फिट रहकर बचाता है ढेर सारे पैसे

Video: बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतें से परेशान युसुफ ने लॉडाउन में खरीदा घोड़ा, 'जिगर' का इस्तेमाल कर अब भी जाता है ऑफिस, फिट रहकर बचाता है ढेर सारे पैसे

Highlightsऔरंगाबाद के युसुफ ने यातायात के लिए एक नया तरीका निकाला है। उसने अपनी यातायात के लिए 'जिगर' को खरीदा है। वह बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतें से परेशान होकर ऐसा किया है।

मुबंई:महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतें के कारण एक शख्स ने यातायात के लिए एक नया तरीका निकाला है। औरंगाबाद के रहने वाले युसुफ ने अपने काम में जाने के लिए एक घोड़ा खरीदा है। उनका कहना है कि वे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से परेशान होकर इस घोड़े को खरीदा है जिससे उनके पैसे भी बच रहे हैं और इससे उनका सेहत भी ठीक रह रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे और आने वाले दिनों में रूस-यूक्रेन की जंग को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के कीमतों में भारी इजाफा होने वाला है। 

घोड़े के खरीदने पर क्या कहना है युसुफ का

युसुफ ने बताया कि वे एक कालेज में बतौर लैब असिस्टेंट काम करते हैं और इसके लिए उन्हें हर रोज 15 किमी. का सफर करना पड़ता था। इस सफर के लिए उनके पास एक बाइक थी लेकिन वह पहले लॉकडाउन से पहले ही खराब हो गई थी। बाइक खराब होने के बाद उनके पास और कोई आप्शन नहीं था तो उन्होंने 40 हजार रुपए से इस घोड़े को खरीदा था। युसुफ का कहना था कि उस दौरान उन्हें काम में जाने के लिए बाइक के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी काफी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने अपने घोड़े का नाम 'जिगर' रखा है। 

घोड़ सवारी से बचते है पैसे, रहते हैं फिट- युसुफ

आपको बता दें कि औरंगाबाद में पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि जिले में डीजल का दाम 93.83 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में घोड़ सवारी से युसुफ अच्छा-खासा पैसा बचा लेते हैं और इससे उनका फिटनेस भी ठीक रहता है। युसुफ आज भी लैब जाने के 'जिगर' को इस्तेमाल करते है। आने वाले दिनों में रूस-यूक्रेन जंग के चलते यह दाम और भी बढ़ने वाले हैं।
 

Web Title: Video Troubled by rising petrol diesel prices Yusuf bought a horse jigar in Lowdown goes to office saves a lot of money by staying fit

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे