Video: अजगर ने मार्केट के रास्ते दुकान में ली एंट्री, लोग देखकर हुए हैरान

By आकाश चौरसिया | Published: December 6, 2023 03:12 PM2023-12-06T15:12:55+5:302023-12-06T16:11:08+5:30

मेरठ की एक बाजार में पड़ने वाली दुकान में सांप को देखकर दुकानदार और राहगीर परेशान हुए। घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा है। वायरल होने की वजह ये भी बताई जा रही है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में विशाल अजगर का बाहर आना बड़ा सवाल है। 

Video Python entered the shop through the market people were surprised to see it | Video: अजगर ने मार्केट के रास्ते दुकान में ली एंट्री, लोग देखकर हुए हैरान

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमेरठ में बाजार की एक दुकान में घुसा अजगरजब दुकानदार की नजर पड़ी तो उसने वन विभाग को फोन कर दियावन विभाग की मानें तो वो काफी लंबा और 12-14 फीट का था

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दुकान के अंदर कपड़े की रैक पर आराम करते हुए अजगर को कैमरे में कैद होते हुए नजर आ रहा है। दुकान में इस दृश्य को देखकर दुकान मालिक और दुकान के अंदर मौजूद अन्य कर्मचारी घबरा गए।

सांप को देखकर वे दुकान के बाहर भागे। घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वायरल हो रहा है। वायरल होने की वजह ये भी है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में विशाल अजगर का बाहर आना यह एक बड़ा सवाल है। बाजार में जिसने देखा वो चौंक गया।

इसे देखते हुए तत्परता के साथ दुकान मालिक ने तुरंत वन विभाग को बताया कि उनके दुकान में पायथन आ घुसा है। फिर, वन विभाग के प्रयासों से उसे पकड़ने में सफलता मिली। यह घटना बीते मंगलवार की शाम रामा सूट की दुकान में हुआ, जो लाल कुर्ती पुलिस थाने क्षेत्र में पड़ने वाले लालकुर्ती पीथ मार्केट में आती है।  

कई लोग खौफनाक जानवर को देखकर चौंक गये, क्योंकि यह बाजार वाले इलाके में दुकान पड़ती है। राहगिरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। लेकिन, अच्छी बात यह रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। अजगर को समय रहते दुकान मालिक ने देख लिया और उसने समय रहते वन विभाग को फोन किया जिससे सांप के हमले की एक बड़ी घटना टल गई। अजगर को समय रहते दुकान मालिक ने देख लिया और उसने समय रहते वन विभाग को फोन किया जिससे सांप के हमले की एक बड़ी घटना टल गई।

खबरों के मुताबिक, अजगर बहुत बड़ा था और करीब 12 से 14 फीट लंबा था। वे अनुमान लगा रहे हैं कि अजगर पास के आबू नाला से दुकान तक पहुंचा। खबरें ये भी हैं कि दुकान से रेस्क्यू किए गए विशाल अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।

Web Title: Video Python entered the shop through the market people were surprised to see it

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे