Niti Aayog Meeting Today Live: आखिर बिहार के मुख्यमंत्री के मन में क्या चल रहा?, नीति आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कहीं फिर से खेला...

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 27, 2024 01:03 PM2024-07-27T13:03:55+5:302024-07-27T13:11:05+5:30

Niti Aayog Meeting Today Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नयी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  

Niti Aayog Meeting Today Live what going mind Chief Minister of Bihar CM Nitish Kumar not attend NITI meeting both Deputy CMs were present | Niti Aayog Meeting Today Live: आखिर बिहार के मुख्यमंत्री के मन में क्या चल रहा?, नीति आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कहीं फिर से खेला...

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सब कुछ धीरे-धीरे जान जाइएगा।अपनी मुस्कान बिखेरते और भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए प्रवेश कर गए।नीतीश के अनुपस्थित रहने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

Niti Aayog Meeting Today Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन में क्या चल रहा है। नीतीश कुमारनीति आयोग के बैठक में शामिल नहीं हुए। आपको बता दें कि बजट को लेकर विपक्षी दल के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। नीतीश कुमार कई सालों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र से कर रहे हैं। इस बार भी केंद्र ने देने से मना कर दिया। केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के संबंध में दिए बयान के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सब कुछ धीरे-धीरे जान जाइएगा। अपनी मुस्कान बिखेरते और भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए प्रवेश कर गए।

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नयी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में नीतीश के अनुपस्थित रहने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री नीतीश आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे। मुख्यमंत्री पहले भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे और बिहार का प्रतिनिधित्व तत्कालीन उपमुख्यमंत्री ने किया था। इस बार भी दोनों उपमुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने गए हैं।’’

कुमार ने कहा, ‘‘इसके अलावा, बिहार से चार केंद्रीय मंत्री भी आयोग के सदस्य हैं और वे बैठक में मौजूद रहेंगे। इस पर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है।’’ नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत 2047’ दस्तावेज पर चर्चा की जानी है। नीति आयोग की शीर्ष संस्था शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र-शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं।

Web Title: Niti Aayog Meeting Today Live what going mind Chief Minister of Bihar CM Nitish Kumar not attend NITI meeting both Deputy CMs were present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे