Kupwara encounter: सेना ने पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ हमले को किया नाकाम, जवान शहीद, मेजर समेत पांच जख्मी, पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 27, 2024 11:25 AM2024-07-27T11:25:22+5:302024-07-27T12:20:41+5:30

Kupwara encounter: ‘बैट’ में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं।

Kupwara encounter live updates Army foiled Pakistan's 'Border Action Team' attack soldier martyred five including Major injured Pakistani infiltrator killed | Kupwara encounter: सेना ने पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ हमले को किया नाकाम, जवान शहीद, मेजर समेत पांच जख्मी, पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

सर्च पर भारतीय सेना

Highlightsहमले को शनिवार को नाकाम कर दिया।एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।अभियान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Kupwara encounter: माछिल में आतंकियों के एक दल के साथ होने वाली जबरदस्त मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया तथा मेजर रैंक के अधिकारी समेत 5 जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकी भी मारा गया है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कमकारी सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) के हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस दौरान छिड़ी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन सहित चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया। ‘बैट’ में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने आज सुबह कमकारी सेक्टर में ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ के हमले को नाकाम कर दिया।’’ उसने कहा, ‘‘मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।’’

सूत्रों ने बताया कि घंटों चली भीषण गोलीबारी के बीच दो घुसपैठिये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भाग गए। उन्होंने बताया कि तीन घुसपैठियों के समूह ने उत्तर कश्मीर जिले के त्रेहगाम सेक्टर में कुमकडी चौकी के पास अग्रिम चौकी पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, एक कैप्टन समेत चार घायल सैन्यकर्मियों को बेस अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों में से एक की हालत ‘‘गंभीर’’ है।

Web Title: Kupwara encounter live updates Army foiled Pakistan's 'Border Action Team' attack soldier martyred five including Major injured Pakistani infiltrator killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे