पाकिस्तान: आटे के लिए लगी भीड़ में शख्स ने दूसरे लोगों को नाले में ढकेला, वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: January 14, 2023 04:50 PM2023-01-14T16:50:45+5:302023-01-14T17:07:50+5:30

वीडियो में सस्ते आटे लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई है। ऐसे में आटे लेते समय यह घटना घटी है जिसका क्लिप अप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Video pakistan Man pushes others into drain in crowd for flour clip goes viral | पाकिस्तान: आटे के लिए लगी भीड़ में शख्स ने दूसरे लोगों को नाले में ढकेला, वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @dheerajsharmads

Highlightsपाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स दूसरे लोगों को नाले में ढकेल रहा है। दावा यह है कि लोग सस्ते आटे के लिए लाइन लगाकर थे तभी यह घटना घटी है।

इस्लामाबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को अन्य लोगों को नाले में ढकेलते हुए देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है जहां सस्ते आटे लेने के दौरान यह घटना घटी है। 

आपको बता दें कि पाकिस्तान की अभी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है जिस कारण वहां खाने पीने के चीज भी काफी महंगे हो गए है। ऐसे में राशन के लिए इस तरह की घटना काफी सामने आ रही है जहां पर लोगों द्वारा खाने-पीने के चीजों के लिए लोग मुशक्कत करते हुए दिखाई दे रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला है काफी भीड़ वाली जगह पर एक शख्स दूसरे शख्स को सामने पड़े नाले में ढकेल रहा है। इसके बाद उस शख्स द्वारा एक और आदमी को भी ढकेला जा रहा है। वीडियो में जो लोग नाले में गिरे है उनकी मदद और लोगों द्वारा किया गया है और उन्हें नाले से बाहर निकाला गया है। 

उस शख्स को मौके पर से जाते हुए भी देखा गया है और इस बीच वहां मौजूद लोगों द्वारा खूब हल्ला और शोर-गुल भी मचाते हुए देखा गया है। वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि जिस शख्स ने अन्य लोगों को ढकेला है, ऐसा मालूम होता है कि किसी ने उसे भी नाले में गिरा दिया था, इस कारण वह बदले की भावना से अन्य लोगों को गिरा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान का वीडियो है जहां लोग सस्ते आटे के लिए लाइन लगाए थे तभी यह घटना घटी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, ऐसे में वहां महंगाई भी आसमान छू रहा है। इन सब के बीच वहां के लोग गेंहूं के संकट को भी झेल रहे है। इस हालत में सस्ते आटे की खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ लग जा रही है और इस तरह की घटना सामने आ रही है। 

उधर पाकिस्तानी मीडिया ने मौजूदा खाद्य संकट के लिए विनाशकारी बाढ़ को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया है कि बाढ़ के कारण फसल का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया है जिस कारण देश में अनाज का संकट पैदा हुआ है। वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन्स भी दे रहे हैं। 

Web Title: Video pakistan Man pushes others into drain in crowd for flour clip goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे