गुजरात के जंगल में घास खाते हुए शेर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2019 15:22 IST2019-08-29T15:12:48+5:302019-08-29T15:22:13+5:30

वीडियो देखकर एक तरफ जहां लोग हैरान है वहीं, दूसरी ओर लोगों के अजीबों गरीब कमेंट भी आ रहे हैं। लोगों ने जानना चाहा है आखिर शेर घास कैसे खा सकता है।

Video of lion eating grass in forest became viral, people said- Modi is possible | गुजरात के जंगल में घास खाते हुए शेर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है

गुजरात के जंगल में घास खाते हुए शेर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है

एक कहावत है कि शेर कितना भी बुढ़ा हो जाए लेकिन वो कभी भी घास नहीं खाता। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गुजरात के एक हरे जंगल में एक बूढ़ा शेर घास खाते हुए दिख रहा है। यह वीडियो इस कहावत को झुठा साबित कर रहा है। वीडियो लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। 

वीडियो देखकर एक तरफ जहां लोग हैरान है वहीं, दूसरी ओर लोगों के अजीबों गरीब कमेंट भी आ रहे हैं। लोगों ने जानना चाहा है आखिर शेर घास कैसे खा सकता है। बता दें कि वीडियो में शेर खास खाते-खाते उल्टी कर देता है। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मनना है कि बुढ़ापे की वजह से शेर की पाचन क्षमता प्रभावित होती है। जानवर उल्टी करने के लिए घास खाते हैं। ताकि उन्हें आराम मिल सके।

इसके साथ-साथ कई यूजर्स ने कई तरह से कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि मोदी राज है कुछ भी मुमकिन है मास नहीं तो घास ही सही। 

Web Title: Video of lion eating grass in forest became viral, people said- Modi is possible

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे