मुबंई के एक कपल ने 'कोठे ते आ माहिया' सॉन्ग का अपना वर्जन गा कर इंटरनेट पर मचाई धूम

By नियति शर्मा | Updated: April 24, 2019 18:08 IST2019-04-24T18:08:11+5:302019-04-24T18:08:11+5:30

कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस वीडियो पर मुबंई के जोड़े को शादी की बधाई के साथ आशीर्वाद भी दिया। 

Video: Netizens can’t stop gushing over Mumbai couple’s version of ‘Kothe Te Aa’ | मुबंई के एक कपल ने 'कोठे ते आ माहिया' सॉन्ग का अपना वर्जन गा कर इंटरनेट पर मचाई धूम

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी बधाई

Highlightsनवविवाहित दंपती ने जगजीत सिंह और चित्रा सिंह के प्रचलित सॉन्ग 'कोठे ते आ माहिया' को अपने अंदाज में गाया।इस वायरल वीडियो पर लोगों ने नवविवाहित दंपती को बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया। 

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कपल्स आजकल कुछ ना कुछ नया करते रहते है। कुछ कपल नए-नए तरीके से फोटोशूट करवाते है तो कई डांस वीडियो के साश प्री-वैंडिग शूट करवाते हुए नजर आते हैं। इसी तरह मुबंई के एक नवविवाहित कपल ने औरों से हट कर एक-दूसरे के लिए गाना गाया जो आजकल ऑनलाइन यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा हैं।
शादी के दिन दुल्हा-दुल्हन, वीना और अनंत ने जगजीत सिंह और चित्रा सिंह का प्रचलित सॉन्ग 'कोठे ते आ माहिया' को अपने अंदाज में गाया। इस गाने को अनंत ने अपने ट्विटर पर शेयर किया जिसके बाद लोगों ने इसे बहुत पसंद किया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो पर लोगों ने नवविवाहित दंपती को बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया। 



इतना ही नहीं कवि कुमार विश्वास ने भी इस वीडियो को देखकर मुबंई के इस जोड़े को शादी की बधाई के साथ आशीर्वाद दिया। 


इस वीडियो को दूल्हे अनंत ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। इस ट्वीट पर अनंत ने कैप्शन लिखा, "मैं और मेरी प्यारी पत्नी वीना पाराशर, अपनी शादी में गाना गाते हुए। हमारे वीडियो को सोशल मीडिया पर इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए हम दोनों आप सभी को शुक्रिया अदा करते हैं। "










 

Web Title: Video: Netizens can’t stop gushing over Mumbai couple’s version of ‘Kothe Te Aa’

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे