चोर ने पहले भगवान के पैर छुए, फिर दान पेटी चुराकर हुआ फरार, वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Updated: November 14, 2021 14:10 IST2021-11-14T14:10:42+5:302021-11-14T14:10:42+5:30

ठाणे में एक मंदिर से दान पेटी चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Video Maharashtra Thane thief touched God feet then escaped with donation box | चोर ने पहले भगवान के पैर छुए, फिर दान पेटी चुराकर हुआ फरार, वीडियो वायरल

चोर ने पहले भगवान के पैर छुए, फिर दान पेटी चुराकर हुआ फरार (फोटो- वीडियो ग्रैब)

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक मंदिर से दान पेटी चुराने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एक्शन लेते हुए चोर को पकड़ा। दिलचस्प बात ये रही कि चोर ने मंदिर में चोरी से पहले भगवान के पैर छूए और फिर दान पेटी लेकर फरार हो गया। 

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले को सुलझाया। सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी ने 9 नवंबर की रात खोपत इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर में सेंध लगाई थी और नकदी पेटी को चुरा ले गया। इस पेटी में करीब एक हजार रुपये थे। चोर द्वारा भगवान से प्रार्थन कर दान पेटी चुराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार नौपाड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली। वीडियो में चोर मास्क पहने नजर आता है और मोबाइल से तस्वीरें भी खींचता है। इसके बाद वह झुकर भगवान के चपण छूता है और फिर दान पेटी हाथ में लेकर वहां से रफूचक्कर हो जाता है। 

Web Title: Video Maharashtra Thane thief touched God feet then escaped with donation box

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे