वीडियो: भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं शिमला और मनाली, लगा भीषण जाम, रेंगती नजर आईं गाड़ियां

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 24, 2023 03:39 PM2023-12-24T15:39:16+5:302023-12-24T15:40:57+5:30

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार आ गई है जहां कई किलोमीटर तक गाड़ियों का जाम लगा है और ट्रैफिक रेंगते हुए चल रहा है। पहाड़ी रास्तों पर जाम का आलम ये है कि एक्स पर मनाली ट्रेंड होने लगा है।

Video large number of tourists are reaching Shimla and Manali huge traffic jam Manali to Atal Tunnel route | वीडियो: भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं शिमला और मनाली, लगा भीषण जाम, रेंगती नजर आईं गाड़ियां

पहाड़ी रास्तों पर जाम

Highlights कई किलोमीटर तक गाड़ियों का जाम लगा है और ट्रैफिक रेंगते हुए चल रहा हैसोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम भी बन रहे हैंसबसे ज्यादा जाम की स्थिति अटल टनल से होकर जाने वाले रास्ते पर है

नई दिल्ली: क्रिसमस और नए साल से पहले छुट्टियों के मौसम का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। लेकिन इसके परिणामस्वरूप कई प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी ट्रैफिक जाम भी हुआ है। शिमला और मनाली जाने वालों के कारण पहाड़ी रास्ते भयंकर जाम का सामना कर रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार आ गई है जहां कई किलोमीटर तक गाड़ियों का जाम लगा है और ट्रैफिक रेंगते हुए चल रहा है। मनाली हिमाचल प्रदेश का एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है। हर साल यहां बर्फबारी का आनंद लेने और अपनी लंबी छुट्टियां बिताने के लिए देश भर से लोग बड़ी संख्या में आते हैं। इस समय के दौरान इस क्षेत्र में आमतौर पर हर साल ट्रैफिक जाम की खबरें आती हैं। 

पहाड़ी रास्तों पर जाम का आलम ये है कि एक्स पर मनाली ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम भी बन रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि गाड़ीं में बैठकर क्रिसमस और नया साल मनाने से अच्छा है कि घर में बिस्तर पर लेटकर कंबल ओढ़कर मनाया जाए। 

सबसे ज्यादा जाम की स्थिति अटल टनल से होकर जाने वाले रास्ते पर है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में शनिवार को हल्की बर्फबारी का ताजा दौर देखा गया। यह तब हुआ जब मौसम विभाग ने 24 दिसंबर से हिमालयी राज्य में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।

रोहतांग में अटल टनल के पास और इसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ लाहौल और स्पीति के केलोंग में भी बर्फबारी देखी गई। शिमला मौसम कार्यालय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ने शुक्रवार रात से राज्य को प्रभावित किया है। अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी और बारिश की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन 24 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा। शिमला में व्हाइट क्रिसमस की संभावना कम है।

Web Title: Video large number of tourists are reaching Shimla and Manali huge traffic jam Manali to Atal Tunnel route

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे