Video: दिल्ली मेट्रो में 2 यात्रियों के बीच झगड़े का वीडियो हुआ वायरल, हफ्ते में दूसरी घटना आई सामने

By आजाद खान | Updated: June 28, 2023 20:01 IST2023-06-28T19:55:24+5:302023-06-28T20:01:48+5:30

दिल्ली मेट्रो में बढ़ती घटनाओं के बीच डीएमआरसी ने बयान जारी कर कहा था कि यात्री इस तरीके की कोई भी हरकत न करें जिससे अन्य यात्री को परेशानी हो।

Video fight between 2 passengers in Delhi Metro went viral second incident came to fore week | Video: दिल्ली मेट्रो में 2 यात्रियों के बीच झगड़े का वीडियो हुआ वायरल, हफ्ते में दूसरी घटना आई सामने

फोटो सोर्स: Twitter@sanuj42

Highlightsदिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार मेट्रो में दो लोगों के बीच झगड़ा होता दिख रहा है। इससे पहले एक जोड़े और दो महिलाओं के बीच के बहस का वीडियो वायरल हुआ था।

Viral Video:  इंटरनेट पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें चलती ट्रेन में दो लोगों को लड़ते हुए देखा गया है। हालांकि दोनों के बीच लड़ाई इतनी जबरदस्त थी की इससे अन्य यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी। वीडियो में एक दोनों यात्रियों को एक दूसरे को घसीटते हुए भी देखा गया है और वहां मौजूद लोग घटना को होने दे रहे थे। 

वायलर वीडियो में हाथापाई के बीच एक स्टेशन पर ट्रेन रूकती है और दोनों लड़ रहे यात्रियों में से एक नीचे उतर जाता है और फिर मामला शांत हो जाता है। यात्री के स्टेशन पर उतर जाने के बाद वीडियो भी रिकॉर्ड होना बंद हो जाता है और इस तरीके से ट्रेन में एक और घटना सामने आता है। 

क्या दिखा वीडियो में 

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि दो यात्री चलती ट्रेन में हाथापाई और धक्कामुक्की कर रहे है। इस बीच एक स्टेशन आता है एक लड़ रहा यात्री नीचे उतर जाता है। यात्रियों में से एक जो वहां मौजूद था, इस घटना का वीडियो बना लेता है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है। यह घटना उस वक्त हुई है जब मेट्रो राजा नाहर सिंह (जिसे पहले बल्लभगढ़ के नाम से जाना जाता था) और कश्मीर गेट स्टेशनों के बीच चल रही थी।

इस हफ्ते भी हुई थी एक और घटना

बता दें कि इसी हफ्ते एक और घटना घटी थी जिसमें दिल्ली मेट्रो के अंदर एक जोड़े और दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई थी। इस घटना का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था और इस पर भी लोगों की जमकर प्रतिक्रिया सामने आई थी। वीडियो में महिलाओं को जोड़े को "बेशर्म" कहते हुए सुना गया था जिसके बाद उनकी बीच बहस शुरू हुई थी। 

उधर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बयान जारी कर यह कहा है यात्री किसी किस्म की अश्लील गतिविधियों में शामिल न हो और उनके द्वारा ऐसा न करने का आग्रह भी किया है। यही नहीं ऐसी घटनाओं की तुरंत मेट्रो कर्मचारियों या केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को रिपोर्ट करने को कहा है। 
 

Web Title: Video fight between 2 passengers in Delhi Metro went viral second incident came to fore week

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे