VIDEO: भोपाल के फैजल ने HC के आदेश पर 21 बार बोला 'भारत माता की जय', हरदफा तिरंगे को भी देता रहा सलामी

By रुस्तम राणा | Updated: October 22, 2024 15:41 IST2024-10-22T15:41:11+5:302024-10-22T15:41:26+5:30

फैजल निसार उर्फ ​​फैजान नाम के इस व्यक्ति ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप जबलपुर पुलिस थाने के बाहर राष्ट्रीय ध्वज के सामने 21 बार 'भारत माता की जय' का नारा लगाया।

VIDEO: Bhopal's Faizal Nisar Chants 'Bharat Mata Ki Jai' 21 Times In Line With Madhya Pradesh HC Order | VIDEO: भोपाल के फैजल ने HC के आदेश पर 21 बार बोला 'भारत माता की जय', हरदफा तिरंगे को भी देता रहा सलामी

VIDEO: भोपाल के फैजल ने HC के आदेश पर 21 बार बोला 'भारत माता की जय', हरदफा तिरंगे को भी देता रहा सलामी

भोपाल: पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोपी एक व्यक्ति ने मंगलवार को जबलपुर में अपनी जमानत शर्तों के तहत 'भारत माता की जय' का नारा लगाया और तिरंगा को सलामी दी। फैजल निसार उर्फ ​​फैजान नाम के इस व्यक्ति ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप जबलपुर पुलिस थाने के बाहर राष्ट्रीय ध्वज के सामने 21 बार 'भारत माता की जय' का नारा लगाया।

जानकारी के अनुसार, भोपाल निवासी फैजान पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने का आरोप था। उसके खिलाफ मिसरोद थाने में आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसे 17 मई 2024 को गिरफ्तार किया गया था। 17 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी.के. पालीवाल ने फैजान को जमानत की शर्तों के तहत 21 बार 'भारत माता की जय' बोलने और तिरंगे को सलामी देने का आदेश दिया। 

अन्य शर्तों में यह भी शामिल है कि केस सुलझने तक उसे हर महीने के पहले और आखिरी मंगलवार को पुलिस स्टेशन जाना होगा। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, फैजान को पुलिस स्टेशन के बाहर तिरंगे को सलामी देते और 21 बार 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए देखा गया। वीडियो में उसे पुलिस सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए दिखाया गया है।

Web Title: VIDEO: Bhopal's Faizal Nisar Chants 'Bharat Mata Ki Jai' 21 Times In Line With Madhya Pradesh HC Order

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे