वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने पीएम मोदी को अपने साथ इंटरव्यू करने की चुनौती दी है। दरअसल, पीएम मोदी ने ट्विटर कांग्रेस पार्टी को एक चैलेंज किया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए लिखा, "बोफोर्स में पूर्व पीएम को लेकर, दिल्ली-पंजाब में सिखों के नरसंहार और भोपाल गैस त्रासदी के मुद्दे पर चुनाव लड़िए। क्या चुनौती स्वीकार है।"
पीएम मोदी के ट्वीट को को री-ट्वीट करते हुए वाजपेयी ने लिखा, साहेब एक इंटरव्यू हो जाए...। वाजपेयी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। वाजपेयी का ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। अभी तक दो हजार लोगों ने इसे री-ट्वीट और पांच हजार लोगों ने लाइक किया है।
बता दें कि पूरे कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने के कारण पीएम मोदी विरोधियों के निशाने पर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कई बार अलग-अलग मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दिया है।