खतरे में थी प्रेग्नेंट कॉकरोच की जान, ऑपरेशन कर बचाई गई मां-बच्चे की जान, वायरल हुआ वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2019 15:45 IST2019-12-30T15:45:57+5:302019-12-30T15:45:57+5:30

घटना रूसी देश साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क के लिंपोपो में एक आदमी ने कॉकरोच को पाला हुआ था। प्रेग्नेंट कॉकरोच का ककून बाहर नहीं निकल पा रहा था।

Vet Performed Surgery on Pregnant Cockroach Who Developed Complications While Giving Birth | खतरे में थी प्रेग्नेंट कॉकरोच की जान, ऑपरेशन कर बचाई गई मां-बच्चे की जान, वायरल हुआ वीडियो

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकॉकरोच की ऐसी हालत देख उसका मालिक बहुत परेशान हुआ और उसे तुरंत वेटनरी क्लीनिक ले गया। डॉक्टरों ने कॉकरोच को बेहोशी की दवा देकर उसके ककून को निकाल दिया।

एक तरफ जब आपकी नजरों के सामने से ऐसी खबरें गुजरती हैं कि गर्भवती महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ा, शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार महिलाओं को हॉस्पिटल के बाहर जन्म देने को मजबूर होती हैं। इसके अलावा कई अन्य तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। सोचिए जब इंसानों के इलाज का ऐसा हाल है तो जानवर और छोटे कीड़े-मकोड़ों के इलाज का क्या हाल होगा। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेजुबानों के लिए भी उतने ही फिक्रमंद हैं...

दरअसल रूस के एक आदमी के पालतू कॉकरोच को डिलेवरी के दौरान कुछ परेशानी हो रही थी। इस पर जब उस इंसान ने डॉक्टरों से संपर्क किया जहां सर्जरी कर कॉकरोच और उसके बच्चे की जान बचाई। कॉकरोच के बच्चों को ककून कहा जाता है।

घटना रूसी देश साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क के लिंपोपो में एक आदमी ने कॉकरोच को पाला हुआ था। प्रेग्नेंट कॉकरोच का ककून बाहर नहीं निकल पा रहा था। कॉकरोच की ऐसी हालत देख उसका मालिक बहुत परेशान हुआ और उसे तुरंत वेटनरी क्लीनिक ले गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

डॉक्टरों ने कॉकरोच को बेहोशी की दवा देकर उसके ककून को निकाल दिया। बताया गया कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो कॉकरोच और उसके ककून दोनों की जान को खतरा हो सकता था। ककून के निकलने के थोड़ी ही देर बाद कॉकरोच की स्थिति सामान्य हो गई और वह चलने फिरने लगी।

Web Title: Vet Performed Surgery on Pregnant Cockroach Who Developed Complications While Giving Birth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weirdअजब गजब