गांधी जी पर भाषण देकर सोशल मीडिया पर छाया बनारस का आयुष, सीएम से लेकर शायर तक ने किया वीडियो शेयर

By पल्लवी कुमारी | Published: September 20, 2019 02:07 PM2019-09-20T14:07:28+5:302019-09-20T14:07:28+5:30

वाराणसी के सेंट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल के 11वीं का छात्र आयुष चतुर्वेदी अपने एक भाषण से सोशल मीडिया पर छा गया है। आयुष चतुर्वेदी के वीडियो को कई हस्तियों ने शेयर किया है।

Varanasi boys aayush chaturvedi speech over Gandhi goes viral | गांधी जी पर भाषण देकर सोशल मीडिया पर छाया बनारस का आयुष, सीएम से लेकर शायर तक ने किया वीडियो शेयर

गांधी जी पर भाषण देकर सोशल मीडिया पर छाया बनारस का आयुष, सीएम से लेकर शायर तक ने किया वीडियो शेयर

Highlightsइस वीडियो को शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।  स्कूल की प्रार्थना सभा में 'विद्रोह व मजबूती के प्रतीक-महात्मा गाँधी' विषय पर दिया गया आयुष का भाषण तेजी से वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पर अकाउंट पर वाराणसी के छात्र का वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वाराणसी के सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल के छात्र आयुष चतुर्वेदी महात्मा गाँधी के बारे में एक सभा में बता रहे हैं। वीडियो में छात्र कहते हुये दिख रहा है कि अगर इस देश वासियों ने हैरी पॉटर और चेतन भगत की जगह महात्मा गांधी को पढ़ा होचा तो हालात कुछ और होते। वीडियो में आयुष चतुर्वेदी कहता है कि गांधी का हे राम किसी भी धर्म और समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। यह वीडियो 9 सितंबर का है।  

आयुष चतुर्वेदी अपने इस भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आयुष चतुर्वेदी के इस भाषण वाले वीडिये को कई हस्तियों ने शेयर किया है। 

वीडियो को शेयर करते हुये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है, सुनें,कोशिशें जारी हैं बुझाने की मगर, ये नवदीपक मशालें जलाते रहेंगे'' सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल, वाराणसी के छात्र आयुष चतुर्वेदी का प्रार्थना सभा में "विद्रोह व मजबूती के प्रतीक- महात्मा गाँधी" विषय पर दिये भाषण को सुनकर इतना तो स्पष्ट है कि अब नई पीढ़ी 'गाँधी का देश' बचायेगी।''

इस वीडियो को शेयर करने के लिये आयुष चतुर्वेदी ने सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद भी दिया है। आयुष चतुर्वेदी ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है। 

इस वीडियो पर ट्विटर पर लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बालक को पुरस्कृत किया जाना चाहिए क्योंकि अभी के समय में ये बालक गाँधी जी के बारे में झूठ फैलानेवालों के जख्म पर नमक रगड़ डाला और गाँधी जी के विचारों से अभिभूत है। हमलोग गाँधीवादी विचारों के समर्थक हैं। ऐसे ही हमारा भारत गाँधीवादी विचारों से फलते-फूलते रहें।  

इस वीडियो को शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, ''वो मुतमईन है कि पत्थर पिघल नहीं सकता, मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिये'।''

Web Title: Varanasi boys aayush chaturvedi speech over Gandhi goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे