उत्तर प्रदेश: शिक्षा विभाग के अफसर की अजीब हरकत, ऑनलाइन मीटिंग के दौरान बिना शर्ट पहने हुआ शामिल, निलंबित

By अंजली चौहान | Published: June 14, 2023 07:21 PM2023-06-14T19:21:11+5:302023-06-14T19:24:03+5:30

उत्तर प्रदेश में एक शिक्षा विभाग का अधिकारी बैठक में बनियान पहनकर शामिल हो गया जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।

Uttar Pradesh Strange act of education department officer involved in online meeting without wearing shirt suspended | उत्तर प्रदेश: शिक्षा विभाग के अफसर की अजीब हरकत, ऑनलाइन मीटिंग के दौरान बिना शर्ट पहने हुआ शामिल, निलंबित

फोटो क्रेडिट- गूगल

Highlightsउत्तर प्रदेश में एक शिक्षा विभाग के अधिकारी की अजीब हरकत अधिकारी बैठक में बनियान में दिखा अधिकारी महानिदेशक ने दिए निलंबन के आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की अजीबो-गरीब हरकत सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अधिकारी केवल बनियान पहनकर शामिल हो गया।

इस पर नाराज होकर शिक्षा महानिदेशक ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निलंबित कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए महानिदेशक किरण आनंद ने अपने अधिकारी पर ये कार्रवाई कर दी जिसके बाद अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की है। जब समीक्षा बैठक ऑनलाइन कराई जा रही थी। इस बैठक में विजय किरण आनंद विभिन्न जिलों में तैनात अधिकारियों के साथ विभागीय परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा कर रहे थे। वर्चुअल मीटिंग के दौरान शिक्षा अधिकारी के कपड़ों के चुनाव से उपस्थित लोगों को काफी परेशानी हुई।

महानिदेशक अधिकारी पर काफी नाराज हुए और उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई जिसके बाद वह मीटिंग से फौरन लॉग आउट हो गया।

वहीं, मामले में साफ नहीं हो पाया है कि अधिकारी किस क्षेत्र में तैनात है और उसका नाम क्या है। हालांकि, मामले की जांच जारी है और अधिकारी किस जिले का है ये पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Strange act of education department officer involved in online meeting without wearing shirt suspended

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे