Video: यूपी में बदमाश के बाल पकड़कर थाने पहुंची बहादुर बेटी, शख्स ने फोन छीनकर ट्रक के आगे दिया था धक्का

By अनुराग आनंद | Updated: January 20, 2021 11:13 IST2021-01-20T11:09:21+5:302021-01-20T11:13:25+5:30

युवती से मोबाइल छीनकर बदमाश ने उसे ट्रक के आगे धक्का दे दिया, लेकिन किसी तरह बचकर भागी पीड़िता ने चिल्लाकर लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया।

Uttar Pradesh: Showing courage, 26-year-old woman catches snatcher who almost killed her | Video: यूपी में बदमाश के बाल पकड़कर थाने पहुंची बहादुर बेटी, शख्स ने फोन छीनकर ट्रक के आगे दिया था धक्का

बदमाश के बाल पकड़कर थाने ले गई बहादुर बेटी (सोशल मीडिया साभार फोटो)

Highlightsयुवती के चिल्लाते ही कुछ लोग बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़े, बदमाश भाग नहीं पाया और उसे पकड़ लिया गया।लोगों के साथ मिलकर युवती ने उसके बाल पकड़कर उसे स्थानीय पुलिस थाना भी पहुंचाया।

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक युवती ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को पुलिस के हवाले करवाया है। अपनी जान की परवाह किए बिना युवती ने मोबाइल स्नैचर्स को पकड़ा और उसे थाने तक पहुंचाकर पुलिस के हवाले किया है।

टाइम्स नाऊ रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाश ने युवती से मोबाइल छीनने के बाद उसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के सामने धकेल दिया था। लेकिन, किसी तरह लड़की ने ट्रक के आगे से न सिर्फ अपनी जान बचाई बल्कि वह आरोपी को पकड़ने के लिए चिल्लाने भी लगी। 

इसके बाद आगे खड़े कुछ लोग बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़े, इस वजह से बदमाश भाग नहीं पाया और उसे पकड़ लिया गया। बदमाश को पकड़ने के बाद कुछ लोगों के साथ मिलकर युवती ने उसके बाल पकड़कर उसे स्थानीय पुलिस थाना भी पहुंचाया।

यूपी में बदमाश के आगे इस बहादुरी से पेश आने वाली यह युवती 26 साल की मीना है-

बता दें कि बदमाश के आगे इस बहादुरी से पेश आने वाली यह युवती 26 साल की मीना है। मीना ने न किसी तरह खुद को ट्रक के सामने आने से बचाया। इसके बाद जल्द ही उसने राहगीरों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया।  

इस घटना के बारे में बताते हुए मीना ने मीडिया को बताया कि वह एक कॉलेज में काम करती है। मीना ने बताया कि मैं घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने पीछे से मुझ पर हमला किया। उसने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और मुझे सड़क पर धकेल दिया। 

पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है-

इसके बाद घटना से घबराई हुई मीना थोड़ा ठहरकर बोलती है कि मैं एक ट्रक के सामने गिरी। किसी तरह मैंने कूदकर अपनी जान बचाई। साथ ही मीना ने चिल्लाकर कुछ लोगों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। 

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
 

Web Title: Uttar Pradesh: Showing courage, 26-year-old woman catches snatcher who almost killed her

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे