UP Police Video Viral: शराब के नशे में धुत सड़क किनारे सोता दिखा पुलिसकर्मी, वीडियो बनाने पर दिखाई हेकड़ी..., देखें
By अंजली चौहान | Updated: June 10, 2024 16:42 IST2024-06-10T16:42:19+5:302024-06-10T16:42:49+5:30
UP Police Video Viral: सहारनपुर में एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में सड़क पर सोता दिखा

UP Police Video Viral: शराब के नशे में धुत सड़क किनारे सोता दिखा पुलिसकर्मी, वीडियो बनाने पर दिखाई हेकड़ी..., देखें
UP Police Video Viral: उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी की शर्मनाक हरकत ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। जहां वर्दीधारी ने शराब के नशे में धुत होकर अजीब हरकत की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद सभी को इसकी सूचना लगी और आरोपी पुलिसकर्मी की आलोचना शुरू हो गई। वीडियो में पुलिसकर्मी सड़क किनारे एक बेंच पर सो रहा होता है।
वह नशे में इतना चूर है कि उसे होश नहीं की उसने वर्दी पहनी है और वह उसका अपमान कर रहा है। इस बीच, पुलिसकर्मी को ऐसा देखकर एक शख्स वीडियो बनाते हुए वहां आता है। जब उससे नशे में धुत कांस्टेबल से उसके सार्वजनिक रूप से नशे में होने और अपनी वर्दी के प्रति अनादर के बारे में पूछा गया, तो उसने जवाब दिया "तेरे बाप की थोड़ी पी है"।
नशे में पड़े इस पुलिस वाले से जब इस शख्स ने पूछा कि क्यों पी ली है. वर्दी की लाज तो रख लेते।
— Priya singh (@priyarajputlive) June 10, 2024
पुलिसवाला कहता है- तेरे बाप की थोड़े पी है.
वायरल वीडियो UP के सहारनपुर का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/QrfNk3VeF0
अब यह वाकया तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पुलिस वाले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। वीडियो में कैद हुई यह घटना तुरंत वायरल हो गई, जिसके बाद सहारनपुर पुलिस ने जांच की और कांस्टेबल की ड्यूटी से अनधिकृत अनुपस्थिति का खुलासा किया। यूपी पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामले की आगे की जांच तक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।