Video: आगरा की सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्केटिंग करता दिखा लड़का, दावा-रील्स बनाने के लिए कर रहा था स्टंट, हुई कार्रवाई

By आजाद खान | Published: August 12, 2023 03:17 PM2023-08-12T15:17:24+5:302023-08-12T15:28:27+5:30

जारी वीडियो को देख एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि "छपरी हैं ये इनके चक्कर में औरों को हानि उठानी पड़ती है।"

uttar pradesh boy seen skating dangerously on streets of Agra doing stunts to make claim-reels action taken | Video: आगरा की सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्केटिंग करता दिखा लड़का, दावा-रील्स बनाने के लिए कर रहा था स्टंट, हुई कार्रवाई

फोटो सोर्स: Twitter@bstvlive

Highlightsआगरा की सड़कों पर एक लड़के को खतरनाक तरीके से स्केटिंग करता हुए देखा गया है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने भी एक्शन लिया है। यही नहीं कई इंटरनेट यूजर्स ने भी इस क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़के को हाईवे पर खतरनाक तरीके से स्केटिंग करते हुए देखा गया है। वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा में कमला नगर पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। 

वीडियो के वायरल होने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि "छपरी हैं ये इनके चक्कर में औरों को हानि उठानी पड़ती है।" एक और यूजर को यह कमेंट करते हुए देखा गया है कि "हमारी पुलिस जल्द ही इनकी रील बनाएगी।"

क्या दिखा वीडियो में

जारी इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक लड़का जिसका नाम आकाश बताया जा रहा है वह आगरा में कमला नगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में  खतरनाक तरीके से स्केटिंग कर रहा है। वीडियो में उसे स्केटिंग करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करते हुए पाया गया है। वह हाईवे पर बिना किसी सुरक्षा के स्केटिंग करता दिख रहा है। 

आकाश को कभी गाड़ियों के पीछे तो कभी गाड़ियों के साथ स्केटिंग करता पाया गया है। इस वायरल वीडियो बनाने वाले शख्स ने अंत में आकाश को रूकवाया और उसे कुछ कहना चाह रहा था तभी यह वीडियो खत्म हो जाता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह का यह पहला वीडियो नहीं है। इस तरह के कई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, इस लड़के का नाम आकाश है जो आगरा के रामबाग का रहने वाला है। दावा है कि वह रील्स बनाने के लिए इस तरह से स्टंट करते हुए पाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। 

यूपी पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा है कि "कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।" इसके बाद पुलिस आयुक्तालय आगरा द्वारा एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि "थाना कमला नगर पुलिस टीम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।"
 

Web Title: uttar pradesh boy seen skating dangerously on streets of Agra doing stunts to make claim-reels action taken

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे