जानें कौन है लदंन ब्रिज पर हमला करने वाला उस्मान खान, कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग के जुटाता था पैसे, पहले भी कर चुका है आतंकी हमले

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 30, 2019 11:42 IST2019-11-30T11:42:44+5:302019-11-30T11:42:44+5:30

लंदन ब्रिज हमला: स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की थी। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय उस्मान खान के तौर पर की है।

Usman Khan Profile London Bridge attacker, terrorist who planning to bomb Stock Exchange | जानें कौन है लदंन ब्रिज पर हमला करने वाला उस्मान खान, कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग के जुटाता था पैसे, पहले भी कर चुका है आतंकी हमले

जानें कौन है लदंन ब्रिज पर हमला करने वाला उस्मान खान, कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग के जुटाता था पैसे, पहले भी कर चुका है आतंकी हमले

Highlights उस्मान खान आतंकवाद संबंधी अपराध के लिए 8 साल तक जेल में रहा था। लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है जहां जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार (29 नवंबर) को हुई चाकूबाजी को आतंकवादी घटना घोषित किया गया है जिसमें दो लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की थी। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय उस्मान खान के तौर पर की है। लंदन ब्रिज आतंकी हमले के बाद ट्विटर पर आरोपी आतंकी हैशटैग का नाम #usmankhan ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ लोगों का कहना है कि इस तरह के युवाओं से समाज बर्बाद हो रहा है। 

जानें कौन है लदंन ब्रिज पर हमला करने वाला उस्मान खान

स्कॉटलैंड यार्ड के ‘हेड ऑफ काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग’ के सहायक आयुक्त नील बसु ने बताया कि लंदन ब्रिज पर चाकूबाजी में शामिल संदिग्ध 28 वर्षीय उस्मान खान पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। 2012 में उसे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तत होने का दोषी पाया गया था और दिसम्बर 2018 में ही उसे जेल से रिहा किया गया था। उस्मान खान जमानत पर जेल से बाहर था। पुलिस के अनुसार हमलावर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वो फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने हुए था।

कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग के लिए पैसे जुटाता था आतंकी

द गार्डियन (अंग्रेजी वेबसाइट) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उस्मान खान आतंकवाद संबंधी अपराध के लिए 8 साल तक जेल में रहा था। दिसम्बर 2018 में ही उसे जेल से रिहा किया गया था। उस्मान खान को 2012 में आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने और प्लानिंग करने के लिए कश्मीर में एक आतंकवादी ट्रेनिंग देता था। उस्मान खान वहां युवाओं को ट्रेंनिंग देता था। कश्मीर में उस्मान खान उसी जगह पर ट्रेनिंग देता था, जहां उसके परिवार वालों ने जमीन खरीदी थी। 

उस्मान खान लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर बमबारी करने की प्लानिंग कर रहा था। जुलाई 2013 की एक रिपोर्ट में आतंकवाद के स्वतंत्र समीक्षक ने लिखा था कि उस्मान खान स्टोक के उन तीन लोगों में से एक थे जिन्होंने पाकिस्तान के संघ शासित कबायली इलाकों की यात्रा की थी और कश्मीर में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने, निर्माण करने और भाग लेने की योजना बनाई थी। वे एक ऐसे समूह का हिस्सा थे, जिसके पास अल-कायदा अंग्रेजी भाषा की चरमपंथी पत्रिका इंस्पायर की प्रतियां थीं, और उन्होंने पोस्ट में लेटर बम डालने पर विचार किया था।

कश्मीर में एक आतंकवादी कैंप करना चाहता था स्थापित

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उस्मान खान पाकिस्तान मूल का था। वह पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर में एक आतंकवादी कैंप स्थापित करना चाहता था और कश्मीर में लड़ने के लिए ब्रिटेन में भर्ती होना चाहता था।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया

Web Title: Usman Khan Profile London Bridge attacker, terrorist who planning to bomb Stock Exchange

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे