महज एक बीयर पीने के बाद ग्राहक ने दी 2 लाख रुपए से अधिक की टिप, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

By अमित कुमार | Published: November 24, 2020 05:06 PM2020-11-24T17:06:08+5:302020-11-24T17:09:56+5:30

अमेरिका में एक शख्स ने 7 डॉलर की एक बीयर के बदले बार स्टॉफ को 3000 डॉलर टिप देकर आ गया। सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से वायरल हो रही है।

US Man Leaves 3000 dollar Tip On 7 dollar Bill To Help Restaurant In Crisis | महज एक बीयर पीने के बाद ग्राहक ने दी 2 लाख रुपए से अधिक की टिप, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसोशल मीडिया पर अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में घटी एक घटना जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। बार के मालिक ब्रेंडन रिंग ने सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने से पहले खुद ही अपने बार को बंद करने का फैसला किया। 7 डॉलर की बीयर पर इतना बड़ा टिप अमाउंट पाने के बाद बार के मालिक ब्रेंडन उस युवक के पास गए।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया इससे बचने के उपाय सोचने में लगी है। भारत में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्याओं में अचानक आई तेजी ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी। भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देश इस महामारी के चपेटे में गिरफ्त है। कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी में कई तरह के बदलाव आ गए हैं। कई लोगों को रोजी-रोटी के लिए भी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। 

ऐसे में कई लोगों ने जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ भी बढ़ाया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में घटी एक घटना जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, यहां एक रेस्टोरेंट में ग्राहक ने एक बीयर पी और जब उसने बीयर की कीमत का भुगतान किया तो युवक ने 3000 डॉलर की टिप छोड़ दी। युवक ने ऐसा उस रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोगों की मदद के इरादे से किया। 

क्लीवलैंड के नाइट टाउन बार के मालिक ब्रेंडन रिंग ने सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने से पहले खुद ही अपने बार को बंद करने का फैसला किया। बार बंद होने के कारण रेस्टोरेंट में काम करने वाले स्टाफ को परेशानी न हो इस वजह से युवक ने बार मालिक को 2 लाख रुपए दिए। पहले तो मालिक ने सोचा कि शायद युवक ने गलती से इतना अधिक पैसा टिप में दे दिया है। 

So just before we closed today at Nighttown a customer walked in and ordered a beer and asked for the check and handed...

Posted by Brendan Ring on Sunday, 22 November 2020

7 डॉलर की बीयर पर इतना बड़ा टिप अमाउंट पाने के बाद बार के मालिक ब्रेंडन उस युवक के पास गए। जिसके बाद उस शख्स ने उनसे इस पैसे को स्टाफ में बांट देने की बात कही।  कस्टमर के बिल की तस्वीर शेयर करते हुए ब्रेडेन ने फेसबुक पर लिखा है कि इतने अच्छे और दयावान आदमी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं। मैं उनका नाम नहीं बता रहा हूं, क्योंकि ये शायद वो खुद भी नहीं चाहते।

Web Title: US Man Leaves 3000 dollar Tip On 7 dollar Bill To Help Restaurant In Crisis

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे