यूपी की दुल्हन ने राजस्थान जाने से किया इनकार, वाराणसी से प्रयागराज पहुंचने पर पुलिस को किया फोन, दुल्हा बैरंग हुआ वापस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 20, 2023 14:29 IST2023-03-20T14:24:49+5:302023-03-20T14:29:32+5:30

यूपी के वाराणसी में शादी के बाद दुल्हन पति के साथ राजस्थान जा रही थी लेकिन प्रयागराज पहुंचने के बाद रास्ते में उसने पुलिस को फोन किया और राजस्थान जाने से इनकार कर दिया।

UP's bride refused to go to Rajasthan, on reaching Prayagraj from Varanasi called the police, the bridegroom returned | यूपी की दुल्हन ने राजस्थान जाने से किया इनकार, वाराणसी से प्रयागराज पहुंचने पर पुलिस को किया फोन, दुल्हा बैरंग हुआ वापस

यूपी की दुल्हन ने राजस्थान जाने से किया इनकार, वाराणसी से प्रयागराज पहुंचने पर पुलिस को किया फोन, दुल्हा बैरंग हुआ वापस

Highlights नई-नवेली दुल्हन ने शादी के बाद दूल्हे के साथ राजस्थान जाने से इनकार कर दियादुल्हन का आरोप था कि दूल्हे ने उससे झूठ बोला कि वो शादी के बाद प्रयागराज में रहेगीहुल्हन ने रास्ते में पुलिस को फोन किया और राजस्थान जाने से इनकार कर दिया

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस समय हंगामा मच गया, जब एक नई-नवेली दुल्हन ने वाराणसी में विवाह के बाद पति के साथ राजस्थान से इनकार कर दिया और दुल्हे को बारात बैरंग वापसी ले जानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक दुल्हन वाराणसी से प्रयागराज होते हुए राजस्थान के लिए जा रही थी लेकिन तभी उसने रास्ते में पुलिस को फोन करते मदद मांगी और राजस्थान जाने से इनकार कर दिया।

जानकारी के अनुसार दूल्हन का कहना है कि दुल्हे ने इस बात को छुपाई थी कि उसे शादी के बाद उसे यूपी में न रहकर राजस्थान में रहना होगा लेकिन चूंकि वो बेहद थक गई है। इस कारण दूल्हे के साथ राजस्थान नहीं जाना चाहती है। इस कारण इस शादी को वह तोड़ रही है। दूल्हे और बारातियों का विरोध करते हुए दुल्हन ने प्रयागराज में पुलिस को फोन किया और पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करके उसे राजस्थान नहीं जाने दिया। जिसके कारण दूल्हा दुखी मन से अपने घर लौट गया।

कन्या पक्ष के परिजनों के मुताबिक युवक ने उन्हें विवाह तय होने से पहले कहा था कि वो प्रयागराज में रहता है और शादी के बाद भी प्रयागराज में ही रहेगा लेकिन चूंकि वो दुल्हन को राजस्थान ले जा रहा था। इस कारण दुल्हन ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया।घटना के विषय में चकेरी क्षेत्र के एसीपी अमरनाथ यादव ने कहा कि कन्या ने विवाह के मंडप से 112 नंबर डायल किया। जिसके बाद वाराणसी-कानपुर राजमार्ग पर पुलिस क्यूआरटी में तैनात पुलिसकर्मी विवाह स्थल पर पहुंचे।

पुलिस वालों को लड़की ने मौके पर जो बयान दिया, उसमें उसने कहा, "मैं पिछले सात घंटों से वाराणसी से यात्रा कर रही हूं। मैं पूरी तरह से थकी हुई महसूस कर रही हूं। इस कारण मैं अब राजस्थान नहीं जाना चाहती हूं, मुझे बताया गया था कि लड़का प्रयागराज में रहता है, लेकिन ये झूठ है। इस कारण मैं विवाह नहीं करूंगी।"

पुलिस के अनुसार वाराणसी में शादी के बाद दुल्हन अपने पति के साथ राजस्थान के बीकानेर जा रही थी लेकिन कानपुर हाईवे पर जब पेट्रोल पंप के पास बस रुकी तो दुल्हन रोने लगी कि सात घंटे के सफर के बाद भी ससुराल नहीं पहुंची। इसका मतलब है कि उसके साथ झूठ बोला गया। वो प्रयागराज में ही रहेगी और आगे नहीं जाएगी।

उसने बाद उसने पुलिस को फोन किया और सारी बात बताई। जिसके आधार पर एसीपी ने मौके पर पहुंच कर दूल्हे को बैरंग बीकानेर वापस भेज दिया।

Web Title: UP's bride refused to go to Rajasthan, on reaching Prayagraj from Varanasi called the police, the bridegroom returned

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे