Video: प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में नमाज अदायगी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने कहा, 'यह कोई अपराध नहीं है'
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 23, 2022 08:21 PM2022-09-23T20:21:17+5:302022-09-23T20:28:37+5:30
प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में नमाज अदायगी का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल ने कहा है कि उसने नमाज अदा करने वाली महिला और अस्पताल कर्मचारियों को ऐसी दोबारा न करने की चेतावनी दी है।

Video: प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में नमाज अदायगी का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने कहा, 'यह कोई अपराध नहीं है'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित एक सरकारी अस्पताल के जनरल वार्ड के बाहर एक मरीज के तीमारदार द्वारा नमाज अदा करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में प्रयागराज पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच की और उसके बाद बयान जारी किया है कि मरीज के तीमारदार द्वारा अदा की गई नमाज एक पूजा प्रक्रिया है और यह किसी भी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।
समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के मुताबिक नमाज अदायगी का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के प्राशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि इस संबंध में नमाज अदा करने वाली महिला और अस्पताल कर्मचारियों को ऐसी नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
वहीं वीडियो के प्रयागराज के कई व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने के बाद घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की गई। इस संबंध में कई लोगों का कहना था कि महिला द्वारा अस्पताल वार्ड जैसे सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करना अशोभनीय, अवैध और गैर कानूनी है।
Video of a woman offering prayers in #UP#Prayagraj hospital goes viral, police have registered a case and ordered an investigation. #Viral#ViralVideo#namaz#UttarPradesh#indiapic.twitter.com/8eeWJsHj0G
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) September 23, 2022
लेकिन प्रयागराज पुलिस ने मामले में सभी तरह के आरोपों को नकारते हुए कहा कि पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वायरल वीडियो में महिला बिना किसी गलत इरादे के और बिना किसी काम में बाधा डाले, अपने रोगी के शीघ्र स्वास्थ की कामना के लिए नमाज पढ़ रही थी। यह किसी भी तरह के अपराध के श्रेणी में नहीं आता है। हालांकि कुछ खबरों में इसे लेकर गलत रिपोर्ट की गई दी थी, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
#PRAYAGRAJ_POLICE
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) September 23, 2022
अस्पताल में नमाज पढे़ जाने के वायरल वीडियो के सम्बन्ध में अद्यतनः- pic.twitter.com/A5wNcadGr2
जानकारी के मुताबिक घटना के संबंध में तेज बहादुर सप्रू अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमके अखौरी ने कहा, "हमने वार्ड में इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है क्योंकि यह एक सार्वजनिक स्थान है।"
डॉक्टर एमके अखौरी ने कहा कि नमाज अदा करने वाली महिला डेंगू वार्ड में भर्ती एक मरीज के देखभाल के लिए बतौर परिचारक वार्ड में रह रही थी। उन्होंने कहा, "उसका वीडियो वायरल होने के बाद हमने उसे समझाया है कि सार्वजनिक स्थान पर ऐसा नहीं करते हैं और वो मान भी गई है।"