UP Election 2022: '16 बार जेल काट चुका हूं, इनकी ऐसी की तैसी', सामने आया सपा प्रत्याशी का वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: January 27, 2022 05:39 PM2022-01-27T17:39:28+5:302022-01-27T17:45:08+5:30

अमरोहा की हसनपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मुखिया गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, अब गुर्जर अपने बयान के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं।

UP Election 2022 Samajwadi party candidate Mukhiya Gurjar says To hell with the administration I have been to jail 16 times | UP Election 2022: '16 बार जेल काट चुका हूं, इनकी ऐसी की तैसी', सामने आया सपा प्रत्याशी का वीडियो

UP Election 2022: '16 बार जेल काट चुका हूं, इनकी ऐसी की तैसी', सामने आया सपा प्रत्याशी का वीडियो

Highlightsसपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैवीडियो में गुर्जर पुलिस-प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आएअमरोहा की हसनपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है

अमरोहा: उत्तर प्रदेश विधानसभा से पहले तमाम पार्टियों और नेताओं के बीच बयानबाजी लगातार जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुखिया गुर्जर (Mukhiya Gurjar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें पुलिस-प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि अमरोहा की हसनपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने गुर्जर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

मुलायम सिंह यादव के कट्टर शिष्य हैं गुर्जर

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने मुखिया गुर्जर का वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में सपा प्रत्याशी लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि वो 16 बार जेल भी जा चुके हैं। वायरल वीडियो में वो कह रहे हैं, "मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है, मौजूदा विधायक जैसे लोगों की डेंटिंग पेंटिंग ठीक करने का मेरे पास हुनर है, क्योंकि मैं मुलायम सिंह यादव का कट्टर शिष्य हूं। मैंने भाजपा में रहते हुए भी मैंने अपने गुरु मुलायम सिंह की तस्वीर नहीं उतारी एक दिन भी। इनकी ऐसी की तैसी।"

की 16 बार जेल काटने की बात

अपनी बात को जारी रखते हुए वो वीडियो में कह रहे हैं, "एक कार्यक्रम था इनका, उसकी फोटो खींचकर बता रहे हैं मुझे कि ये कट्टर हिंदू है। यहां हिंदू मुस्लिम सब भाई-भाई हैं। जो विधायक है, इसने जितना भ्रष्टाचार किया है, इससे सारा हिसाब चुकता करके, इससे सारा माल लेकर तुम्हारे घरों में पहुंचा दूंगा। मुझे इस बात के लिए जाना जाता है और ये जो प्रशासन-शासन मुकदमे की बात करें, इनकी ऐसी की तैसी, 16 बार जेल काट रखी है मैंने। ये मुझ पर मुकदमा करेंगे?"

मुखिया गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो सामने आते ही इस टिप्पणी को लेकर हसनपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर पर हसनपुर कस्बा चौकी इंचार्ज लवनीश चौधरी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मालूम हो, बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी।

Web Title: UP Election 2022 Samajwadi party candidate Mukhiya Gurjar says To hell with the administration I have been to jail 16 times

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे