UP Board Result 2023 Declared: हाईस्कूल परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए, 59 ने मारी बाजी, जानें बारहवीं में कितने हुए पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2023 05:37 PM2023-04-25T17:37:15+5:302023-04-25T17:38:29+5:30

UP Board Result 2023 Declared: शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 रहा, जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83 रहा।

UP Board Result 2023 Declared Board Exam 59 prisoners pass high school 45 pass 12th see list | UP Board Result 2023 Declared: हाईस्कूल परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए, 59 ने मारी बाजी, जानें बारहवीं में कितने हुए पास

हाईस्कूल की परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए जिनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं।

Highlightsहाईस्कूल के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 रहा।इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25,71,002 परीक्षार्थी शामिल हुए।कुल 19,41,717 परीक्षार्थी यानी 75.52 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।

UP Board Result 2023 Declared: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 59 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि 45 कैदियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए जिनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं।

हरदोई जेल से सबसे अधिक 11 बंदी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे जिनमें से नौ बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं, गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न जेलों से कुल 65 बंदी शामिल हुए जिनमें से 45 बंदियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 13 बंदी गाजियाबाद जेल से शामिल हुए जिनमें से 11 बंदी उत्तीर्ण घोषित हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ जेल से आठ बंदी शामिल हुए जिनमें से छह बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए।

उप्र बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी सरकार: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सफल रहे सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को मंगलवार को बधाई दी और कहा कि राज्य तथा जिल स्तर पर शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा मंगलवार को की गई। मुख्‍यमंत्री योगी ने एक बयान में सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर और जनपद स्तर पर शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ’’

उत्तर प्रदेश बोर्ड के सभागार में वर्ष 2023 की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि पिछले 100 वर्षों के इतिहास में सबसे पहले 25 अप्रैल 2023 को परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 28,63,621 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 25,70,987 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Web Title: UP Board Result 2023 Declared Board Exam 59 prisoners pass high school 45 pass 12th see list

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे