हाथ और पैर में 12-12 उंगलियां, परिवार को सता रहा बलि का डर, जानें क्या है पूरा मामला

By पल्लवी कुमारी | Published: September 3, 2018 09:18 AM2018-09-03T09:18:47+5:302018-09-03T09:18:47+5:30

पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी साथ ही बच्चे की पढ़ाई का भी जिम्मा उठाया जाएगा।

UP Barabanki boy with 12 fingers & 12 toes claim that relatives are trying to kill | हाथ और पैर में 12-12 उंगलियां, परिवार को सता रहा बलि का डर, जानें क्या है पूरा मामला

हाथ और पैर में 12-12 उंगलियां, परिवार को सता रहा बलि का डर, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ, 3 सिंतबर:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बाराबंकी जिले के एक बच्चे के हाथ-पैर में कुला मिलाकर 24 उंगलियां हैं। इस वजह से उसके रिश्तेदार उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं।  

जन्म से ही  छह-छह उंगलियां 

बाराबंकी के रहने वाले शिवनंदन नामक बच्चे के हाथों और पैरों में छह-छह उंगलियां हैं। ये बच्चा जन्म से ही ऐसा है। जन्म से ही उसके हाथों और पैरों में छह-छह उंगलियां हैं। 


बलि का खतरा

अब उसकी ऐसी शारीरिक बनावट ही उसकी जान की दुश्मन बन गई है। बच्चे के कुछ रिश्तदारों को लगता है बच्चा किसी भगवान का रूप है और उसकी बलि दे देनी चाहिए। अंधविश्वास में उनको लगता है कि बच्चे को बलि देने से वह अमीर हो जाएंगे। 

रिश्तेदार तांत्रिक के संपर्क में

घरवालों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रिश्तेदार किसी तांत्रिक के संपर्क में हैं और वह उसी के कहने पर बच्चे को मारने की योजना बना रहे हैं। तांत्रिक ने ही उन्हें ऐसा बताया है कि अगर वह बच्चे की बलि देंगे तो वह अमीर हो जाएंगे।



 

पिता ने पुलिस को दी शिकायत

पिता ने पुलिस की दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ बाराबंकी में रहते हैं और उनके बेटे के हाथ और पैर में 12-12 उंगलियां हैं। बच्चे के माता-पिता ने ऐसा दावा किया है कि उनके रिश्‍तेदार उनके बेटे को मारना चाहते हैं क्योंकि तांत्रिक ने उनसे कहा है कि अगर वह इस तरह के बच्‍चे को मारते हैं तो वह जल्द अमीर हो जाएंगे।

पुलिस ने उठाया पढ़ाई का जिम्मा

उक्त मामले पर सर्किल अधिकारी उमाशंकर सिंह ने कहा है, 'हमें इस बात की  शिकायत मिली है। मैं इस मामले की उचित जांच कार्रवाई करूंगा और बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रहने दूंगा। वह आर्थिक रूप से कमजोर है, इसलिए जब तक मेरी पोस्टिंग यहां है, तब तक उसकी पढ़ाई का खर्च मैं उठाऊंगा।' 

Web Title: UP Barabanki boy with 12 fingers & 12 toes claim that relatives are trying to kill

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे