डॉग स्क्वॉड टीम के कुत्ते की हुई चोरी, पुलिस महकमे में मची खलबली, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 24, 2022 16:01 IST2022-04-24T15:51:11+5:302022-04-24T16:01:16+5:30

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में चोरों को पकड़वाने वाले कुत्ते को ही चोरों ने उठा लिया है। चोरों ने पुलिस के उस कुत्ते को उठा लिया है, जो बड़े से बड़े बम को पकड़ने में महारथ रखता था।

Unique challenge in front of Madhya Pradesh Police, dog squad team's dog theft, panic in police department | डॉग स्क्वॉड टीम के कुत्ते की हुई चोरी, पुलिस महकमे में मची खलबली, जानिए पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsमध्य प्रदेश के निवाड़ी में चोरों ने पुलिस डिपार्टमेंट के कुत्ते को उठा लिया हैनिवाड़ी जिला पुलिस के डॉग स्क्वॉड टीम में शामिल कुत्ता लैब्राडोर रेटरिएवेर प्रजाति का था कुत्ता जिला बम निरोधी दस्ते में तैनात था और ओरछा पर्यटक स्थल के धर्मशाला में रहता था

निवाड़ी: मध्य प्रदेश पुलिस में उस समय खलबली मच गई, जब उन्हीं के डिपार्टमेंट में चोरों ने सेंधमारी कर दी। जी हां, चोरों ने पुलिस के उस कुत्ते को उठा लिया है, जो बड़े से बड़े बम को पकड़ने में महारथ रखता था।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में चोरों को पकड़वाने वाले कुत्ते को ही चोरों ने उठा लिया है। इस खबर को पढ़कर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह बात सच है।

निवाड़ी जिला पुलिस के डॉग स्क्वॉड टीम में शामिल लैब्राडोर रेटरिएवेर प्रजाति का सीनियर कुत्ता खुद की सुरक्षा नहीं कर पाया और कुछ चोरों ने उसे अगवा कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक चोरी हुआ कुत्ता जिला बम निरोधी दस्ते में तैनात था और ओरछा पर्यटक स्थल के धर्मशाला में रहता था। डॉग हैंडलर जमुना प्रसाद अहिरवार की सूचना पर ओरछा थाने में कुत्ते के चोरी का मामला दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में एक सीसीटीवी फुटेज मिलसा है, जिसमें कुत्ता चोरी की घटना सामने आयी है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाश कुत्ते को स्कॉर्पियो गाड़ी से ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भारी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं।

फिलहाल पुलिस इस मामले में सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बच रही है। लेकिन पूरे निवाड़ में इस चोरी की चर्चा हो रही है। हर गली-नुक्कड़ पर इसी बात की चर्चा हो रही है कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे से अपराधियों ने पुलिस का ही कुत्ता कैसे चोरी कर लिया।

दरअसल कहा यह जा रहा है कि 19 अप्रैल की रात डॉग हैंडलर जमुना प्रसाद अहिरवार हर दिन की तरह कुत्ते को सैर कराने के लिए ओरछा के राजाराम मंदिर के पास ले गये थे।

जमुना प्रसाद का कहना है कि शाम का वर्त था और उस समय वहां करीब ही बारात निकल रही थी। जिसमें बाराती डीजे बजा रहे थे और पटाखे भी छोड़ रहे थे।

जमुना प्रसाद के मुताबिक डीजे की आवाज और पटाखों की विस्फोट से कुत्ता बेहद डर गया और घबराकर उनसे कहीं दूर भाग गया। उन्होंने काफी देर तर उसकी तलाश की लेकिन कुत्ते का कहीं पता नहीं चला। जब कुत्ते की तलाश करके जमुना प्रसाद हार गये तो उन्होंने इस बात की जानकारी अपने अपने अधिकारियों को दी।

उसके बाद डॉग हैंडलर जमुना प्रसाद अहिरवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आदेश दिया कि वो इस मामले में फौरन एफआईआर दर्ज कराएं। पुलिस कुत्ता चोर अपराधियों की तलाश कर रही है, लेकिन उसे अभी तक चोरों को पकड़ने में कोई कामयाबी नहीं मिली है। 

Web Title: Unique challenge in front of Madhya Pradesh Police, dog squad team's dog theft, panic in police department

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे