आपने कई ऐसी खबरें पढ़ी और सुनी होंगी, जिसमें महिला पति के बर्ताव से परेशान होकर तलाक की मांग करती हैं। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) में एक महिला अपने पति के प्यार से परेशान होकर तलाक लेने कोर्ट पहुंची। महिला ने कोर्ट में बताया कि पति के बेइंतहा प्यार की वजह से वह इस रिश्ते में घुटन महसूस करती है। महिला ने दावा किया है कि इतने प्यार की वजह से उसकी जिंदगी नर्क बन गई है। कपल के शादी हुये सिर्फ एक साल हुये हैं।
खलीज टाइम्स के मुताबिक UAE शरिया कोर्ट में महिला तलाक लेने गई थी। महिला ने कोर्ट को बताया है कि इतना ज्यादा प्यार वह सह नहीं पाती है,इसलिए वह अपने पति से अलग होना चाहती है। महिला का दावा है कि उसका पति उसे हद से ज्यादा प्यार करता है। घर की सफाई भी करता है, खाना भी बनाता है। महिला ने बताया कि शादी के एक साल हो गये हैं लेकिन उसका पति उससे किसी बात के लिए अब-तक नहीं लड़ा है।
महिला ने कोर्ट को बताया है कि उससे इतना ज्यादा प्यार में घुटन होता है, उसे कुछ भी सामान्य नहीं लगता है। महिला ने यह भी बताया है कि वो इस बात के लिये तरसती है कि उसका उसके पति के साथ कभी झगड़ा होता। महिला ने कहा है कि वह कितना भी कुछ कर ले उसका रोमांटिक पति हमेशा उसे माफ कर देता है।
पति ने कोर्ट में इस बात की अपील की है कि उसकी पत्नी एक बार पर अपनी याचिका पर विचार करे। पति का कहना है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह बस एक परफेक्ट पति बनने की कोशिश कर रहा था।
कोर्ट ने तलाक की अर्जी देने वाली महिला से अपील की है कि वो एक बार अपनी शादी को दोबार विचार करे। कोर्ट ने कहा है कि "एक साल में ही शादी को लेकर राय बनाना और फैसला लेना तर्कसंगत नहीं है। कोर्ट ने पति की गुहार के बाद मामले को खारिज कर दिया है।