नए साल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कई ट्विटर यूजर्स को उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए जवाब दिया है। लेकिन इसी बीच पीएम मोदी का एक ट्वीट ऐसा था जो वायरल हो गया। पीएम मोदी से अंकित दूबे नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर एक गिफ्ट मांगा। गिफ्ट में अंकित इच्छा जताई थी कि पीएम मोदी उनको फॉलो करे। पीएम मोदी ने अंकित की इच्छा पूरी करते हुए उन्हें फॉलो कर लिया। लेकिन उसके बाद पीएम मोदी के इस ट्वीट के नीचे हजारों प्रशंसकों ने इच्छा जताई है कि उन्हें भी फॉलो किया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी के एक फॉलोअर अंकित दूबे ने ट्वीट कर कहा, ''माननीय प्रधान मंत्री, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपका फॉलोअर हूं सर, मैं आपसे एक गिफ्ट मांगता हूं, क्या आप मुझे देंगे? सर, आप मुझे फॉलो करेंगे सर।''
इस ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रया में उस शख्स को ट्विटर पर फॉलो किया और मैसेज में लिखा- Done so. Have a great year ahead (मैंने ऐसा कर दिया है। आपका आने वाल साल अच्छा हो।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने नए साल पर उन लोगों के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बधाई दी, जो उनके दिए संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए नजर आए। इसमें अंबिकापुर के स्कूली छात्र भी शामिल हैं। जिन्होंने नो प्लास्टिक अभियान को आगे बढ़ाया, उन्हें भी पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दीं।
इन लोगों को भी पीएम मोदी ने दी बधाई