ट्विटर हुआ ठप तो लोगों ने ट्रेंड करवाया #TwitterDown, ट्विटर ने दिया ये आश्ववासन 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2019 06:05 PM2019-10-02T18:05:55+5:302019-10-02T18:05:55+5:30

#TwitterDown के साथ लोग ट्विटर की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस वजह से उनको काफी समस्याएं हो रही हैं।

Twitter and TweetDeck are Currently Down #TwitterDown trend | ट्विटर हुआ ठप तो लोगों ने ट्रेंड करवाया #TwitterDown, ट्विटर ने दिया ये आश्ववासन 

ट्विटर हुआ ठप तो लोगों ने ट्रेंड करवाया #TwitterDown, ट्विटर ने दिया ये आश्ववासन 

Highlightsडाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक पिछले कुछ घंटे से लोग ट्विटर डाउन होने के बाद रिपोर्ट कर रहे हैं।  माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर और इसका डैशबोर्ड मैनेजमेंट सिस्‍टम ट्वीटडैर पूरी तरह से ठप पड़ा गया था। ट्विटर की ओर से अभी यह नहीं बताया गया है कि आखिर में समस्या क्या है?

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर यूजर्स के लिए डाउन है। तकरीबन एक घंटे ट्विटर ठप रहा और फिलहाल अभी भी लोगों को पोस्ट और वीडियो शेयर करने में दिक्कतें आ रही हैं। लॉग इन पेज ओपन हो रहा है, लेकिन आईडी और पासवर्ड के बाद एरर दिखा रहा है। ट्विटर सपोर्ट ने अपने अधिकारिक वेबसाइट से इस बात का भरोसा दिलाया है कि वो इस प्रोबलम को जल्द ही सॉल्व कर लेंगे और ट्विटर नॉर्मल तरीके से चलने लगेगा। लेकिन जैसे ही ट्विटर ने काम करना शुरू किया लोगों ने  #TwitterDown ट्रेंड करवाया। 

#TwitterDown के साथ लोग ट्विटर की आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस वजह से उनको काफी समस्याएं हो रही हैं। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक पिछले कुछ घंटे से लोग ट्विटर डाउन होने के बाद रिपोर्ट कर रहे हैं।  जिसकी वजह से पिछले काफी घंटों से लोग ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, ट्विटर की ओर से इस पर अभी कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है कि आखिर असल समस्‍या क्‍या है

ट्विटर की सेवाओं के ठप होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो हुई। खासकर भारत के लोगों को, गांधी जयंती के अवसर पर सुबह जब ट्वीटडेक के यूजर्स ने इस पर लॉगइन करने की कोशिश की, तो उनके हाथों निराशा लगी। ट्वीटडेट भी ट्विटर की ही एक खास सेवा है, जो एक सोशल मीडिया डैशबोर्ड की तरह काम करती है।।

Web Title: Twitter and TweetDeck are Currently Down #TwitterDown trend

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर