Trump Taj Mahal Visit: ट्रंप-मेलानिया को ताजमहल का दीदार कराने वाले नितिन सिंह रिंकू की फोटो वायरल, जानें उनके बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2020 18:16 IST2020-02-24T17:53:52+5:302020-02-24T18:16:37+5:30

Trump Taj Mahal visit: आगरा के ही रहने वाले नितिन सिंह रिंकू पढ़ाई के बाद ही गाइड के तौर पर काम करना शुरू कर चुके थे।

Trump Taj mahal visit guide Nitin Singh Rinku photo with Trump-Melania goes viral know about him | Trump Taj Mahal Visit: ट्रंप-मेलानिया को ताजमहल का दीदार कराने वाले नितिन सिंह रिंकू की फोटो वायरल, जानें उनके बारे में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को ताजमहल के बारे में बताते नितिन सिंह रिंकू

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी अपने पति जेरेड कुशनर के साथ ताजमहल की सुंदरता देखने पहुंचींडोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, ताजमहल हमें भारतीय संस्कृति की धनी और विविधता भरी सुंदरता के अंतहीन सबूत के रूप में प्रेरित करता है.

आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ सोमवार (24 फरवरी) शाम आगरा में ताजमहल का दीदार किया। ट्रंप के ताजमहल में जाने से पहले दुनिया के इस सातवें अजूबे को खाली करा दिया गया था। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल में सिर्फ एक ही शख्स मौजूद रहा। और इस शख्स का नाम है गाइड नितिन सिंह रिंकू। समाचार एजेंसी एएनआई ने ताजमहल की कुछ तस्वीरें जारी है कि जिसमें नितिन सिंह रिंकू ट्रंप को ताजमहल के बारे में बताते दिख रहे हैं।

नितिन सिंह रिंकू के पास 8 सालों का अनुभव

आगरा के ही रहने वाले नितिन पढ़ाई के बाद ही गाइड के तौर पर काम करना शुरू कर चुके थे। उनकी पढ़ाई-लिखाई आगरा से ही हुई है। खबर है कि अमेरिकी एजेंसियों ने 12 लोगों के इंटरव्यू के बाद नितिन सिंह रिंकू का चयन गाइड के तौर पर किया था। इससे पहले भी नितिन सिंह रिंकू कई राष्ट्राध्यक्षों को आगरा में ताजमहल का दीदार करा चुके हैं। ताजमहल में ट्रंप और मेलानिया के साथ सिर्फ नितिन सिंह रिंकू ही नजर आ रहे हैं। वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के ऊपर खादी स्टाइल का जैकेट पहने नितिन विराट कोहली स्टाइल में बियर्ड लुक में हैं। 

डायना सीट पर ट्रंप ने नहीं खिंचवाई फोटो

डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी के साथ डायना सीट के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाई हालांकि दोनों डायना सीट पर नहीं बैठे। ताजमहल देखने जाने वाले डायना सीट पर जरूर फोटो खिंचाते हैं। इस सीट पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी अपनी पत्नी के साथ फोटो खींचा चुके हैं।  ‘मोहब्बत की निशानी’ ताजमहल में एक चबूतरे का नाम डायना सीट के रूप में प्रसिद्ध हैं। ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी डायना भी 1992 में ताजमहल का दीदार कर चुकी हैं। 

Web Title: Trump Taj mahal visit guide Nitin Singh Rinku photo with Trump-Melania goes viral know about him

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे