इस टॉयलेट सीट में ऐसा क्या है जिसे लोग बता रहे हैं मानवता के खिलाफ, हो रहा है विरोध
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2019 12:24 IST2019-12-29T12:24:27+5:302019-12-29T12:24:27+5:30
इस सीट को स्टैंडर्ड टॉयलेट नाम दिया गया है जिसे ब्रिटिश कंस्लटेंट इंजीनियर महाबीर गिल ने डिजाइन किया है। ब्रिटिश टॉयलेट एसोसिएशन ने नवंबर में नए डिजाइन को अनुमति दी थी और अब इस एक सीट को 150 यूरो से 500 यूरो के बीच की कीमत में बेचा जा रहा है।

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर
इस नई खोज के बाद अब ऑफिस टॉयलेट में ज्यादा समय बिताने वालों की मुसीबत बढ़ सकती है। हाल ही में एक नए डिजाइन वाली टॉयलेट सीट बनाई गई है। इसकी खासियत यह है कि इस पर 5-7 मिनट से ज्यादा समय तक नहीं बैठा जा सकता है। इस डिजाइन वाली सीट को ब्रिटेन की एक कंपनी ने बनाया है। यह सीट आपको आराम से बैठने का मौका ही नहीं देती है।
इस सीट को स्टैंडर्ड टॉयलेट नाम दिया गया है जिसे ब्रिटिश कंस्लटेंट इंजीनियर महाबीर गिल ने डिजाइन किया है। साधारण सीट के मुकाबले यह सीट सीधी-सपाट होने की जगह नीचे की तरफ 13 डिग्री झुकी हुई है।
13 डिग्री का झुकाव होने के चलते आपको अपने पैरों पर जोर देना होगा नहीं तो आप फिसल जाएंगे। डिजाइन करने वाली कंपनी का कहना है कि ऐसे में पैरों पर लगातार दबाव बना रहता है जिससे 7 मिनट से ज्यादा इस पर बैठना मुश्किल है।
डिजाइनर का कहना है कि उनकी यह सीट कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। अब कर्मचारी टॉयलेट में ज्यादा समय नहीं बिता पाएंगे और इससे प्रॉडक्टिविटी बढ़ेगी। सीट डिजाइनर का मानना है कि काम के दौरान कर्मचारियों के ब्रेक लेने के चलते सिर्फ ब्रिटेन में हर साल 4 बिलियन पाउंड का नुकसान होता है।
BREAKING NEWS: Say goodbye to comfort breaks! New downward-tilting toilets are designed to become unbearable to sit on after five minutes. They say the main benefit is to employees in improved employee productivity. pic.twitter.com/lfDbeXJdCX
— Dave Vescio (@DaveVescio) December 17, 2019
एक तरफ जहां इस नए डिजाइन वाली सीट को ब्रिटिश टॉयलेट एसोसिएशन का समर्थन मिला है वहीं दूसरी तरफ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। ब्रिटिश टॉयलेट एसोसिएशन एक नॉन प्रॉफिट एसोसिएशन है जो टॉयलेट फैसिलिटीज के क्षेत्र में काम करता है। इस सीट की आलोचना करने वाले लोग इसे मानवता के खिलाफ बता रहे हैं।
