इस टॉयलेट सीट में ऐसा क्या है जिसे लोग बता रहे हैं मानवता के खिलाफ, हो रहा है विरोध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2019 12:24 IST2019-12-29T12:24:27+5:302019-12-29T12:24:27+5:30

इस सीट को स्टैंडर्ड टॉयलेट नाम दिया गया है जिसे ब्रिटिश कंस्लटेंट इंजीनियर महाबीर गिल ने डिजाइन किया है। ब्रिटिश टॉयलेट एसोसिएशन ने नवंबर में नए डिजाइन को अनुमति दी थी और अब इस एक सीट को 150 यूरो से 500 यूरो के बीच की कीमत में बेचा जा रहा है।

toilet seat designed employees will no longer be comfortable sitting on the toilet | इस टॉयलेट सीट में ऐसा क्या है जिसे लोग बता रहे हैं मानवता के खिलाफ, हो रहा है विरोध

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर

Highlightsडिजाइनर का कहना है कि उनकी यह सीट कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। एक तरफ जहां इस नए डिजाइन वाली सीट को ब्रिटिश टॉयलेट एसोसिएशन का समर्थन मिला है वहीं दूसरी तरफ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।

इस नई खोज के बाद अब ऑफिस टॉयलेट में ज्यादा समय बिताने वालों की मुसीबत बढ़ सकती है। हाल ही में एक नए डिजाइन वाली टॉयलेट सीट बनाई गई है। इसकी खासियत यह है कि इस पर 5-7 मिनट से ज्यादा समय तक नहीं बैठा जा सकता है। इस डिजाइन वाली सीट को ब्रिटेन की एक कंपनी ने बनाया है। यह सीट आपको आराम से बैठने का मौका ही नहीं देती है।

इस सीट को स्टैंडर्ड टॉयलेट नाम दिया गया है जिसे ब्रिटिश कंस्लटेंट इंजीनियर महाबीर गिल ने डिजाइन किया है। साधारण सीट के मुकाबले यह सीट सीधी-सपाट होने की जगह नीचे की तरफ 13 डिग्री झुकी हुई है।

13 डिग्री का झुकाव होने के चलते आपको अपने पैरों पर जोर देना होगा नहीं तो आप फिसल जाएंगे। डिजाइन करने वाली कंपनी का कहना है कि ऐसे में पैरों पर लगातार दबाव बना रहता है जिससे 7 मिनट से ज्यादा इस पर बैठना मुश्किल है।

डिजाइनर का कहना है कि उनकी यह सीट कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। अब कर्मचारी टॉयलेट में ज्यादा समय नहीं बिता पाएंगे और इससे प्रॉडक्टिविटी बढ़ेगी। सीट डिजाइनर का मानना है कि काम के दौरान कर्मचारियों के ब्रेक लेने के चलते सिर्फ ब्रिटेन में हर साल 4 बिलियन पाउंड का नुकसान होता है।

एक तरफ जहां इस नए डिजाइन वाली सीट को ब्रिटिश टॉयलेट एसोसिएशन का समर्थन मिला है वहीं दूसरी तरफ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। ब्रिटिश टॉयलेट एसोसिएशन एक नॉन प्रॉफिट एसोसिएशन है जो टॉयलेट फैसिलिटीज के क्षेत्र में काम करता है। इस सीट की आलोचना करने वाले लोग इसे मानवता के खिलाफ बता रहे हैं।

Web Title: toilet seat designed employees will no longer be comfortable sitting on the toilet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weirdअजब गजब