Video: लंदन में किंग चार्ल्स की बर्थडे परेड की तैयारी करते समय 3 सैनिक हुए बेहोश, साउथ इंग्लैंड में हीटवेव का अलर्ट जारी

By आजाद खान | Published: June 11, 2023 08:06 PM2023-06-11T20:06:11+5:302023-06-11T21:09:57+5:30

बीबीसी कि एक खबर की अगर माने तो यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने साउथ इंग्लैंड के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

Three soldiers faint while preparing for King Charles birthday parade in London | Video: लंदन में किंग चार्ल्स की बर्थडे परेड की तैयारी करते समय 3 सैनिक हुए बेहोश, साउथ इंग्लैंड में हीटवेव का अलर्ट जारी

फोटो सोर्स: बकिंघम पैलेस वेबसाइट

Highlightsब्रिटेन में शाही परेड की रिहर्सल के दौरान एक हादसा हो गया है। इस दौरान रिहर्सल कर रहे तीन सैनिक बेहोश होकर नीचे गिर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लंदन: सोशल मीडिया पर कम से कम तीन रॉयल गार्ड्स के बेहोश होकर गिर पड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रॉयल गार्ड को जमीन पर गिरा हुआ देखा जा रहा है लेकिन तब पर भी रिहर्सल जारी रहता है। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण ये गार्ड्स खुद को संभाल नहीं पाए थे और गिर गए थे। 

मीडिया की खबरों की अगर माने तो ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्रिटेन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार किया है। उधर बीबीसी ने बताया है कि यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने साउथ इंग्लैंड के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 

क्या दिखा वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि लंदन में किंग चार्ल्स के जन्मदिन पर निकलने वाली परेड की तैयारी हो रही है। इस तैयारी में रॉयल गार्ड्स भी मौजूद हैं और वहां बैंडबाजा बज रहा है। इस दौरान एक सैनिक वहां नीचे गिर जाता है जिसे उठाने के लिए कुछ देर बाद मेडिकल की टीम वहां पहुंचती है। दावा है कि एक के बाद एक तीन सैनिक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे। 

किस कारण सैनिक गिरे थे नीचे

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्रिटेन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार हुआ है। ऐसे में परेड की तैयारी कर रहे कम से कम तीन जवान के बेहोश होकर गिर जाने की खबर है। दावा है कि गर्मी में ऊनी वर्दी और भालू की खाल की टोपी पहने और बढ़ते तापमान के कार ऐसा हुआ है। 

फॉक्स न्यूज के अनुसार प्रिंस विलियम ने घटना को लेकर ट्वीट भी किया है और रिहर्सल में हिस्सा लेने के लिए गार्ड्स का धन्यवाद भी किया है। दावा है कि घटना के समय प्रिंस विलियम भी वहां मौजूद थे। गौर करने वाली बात यह है कि हर साल जून में इसी तरीके से महाराजा चार्ल्स तृतीय के आधिकारिक जन्मदिन को मनाने लिए एक आयोजन होता है और उसका रिहर्सल इसी तरीके से किया जाता है। 

Web Title: Three soldiers faint while preparing for King Charles birthday parade in London

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे