वन विभाग के अधिकारियों ने तीन आंखों वाले एक सांप की तस्वीर शेयर किया है। यह सांप ऑस्ट्रेलिया के नॉर्दन टेरेटरी के एक हाइवे में दिखा है। जिसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर को फेसबुक पर शेयर किया।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह एक कारपेट पायथन है। यह सांप दूर से दिखने में आपको नॉर्मल यानी अन्य अजगर की तरह ही नजर आएगा। लेकिन जब आप उसे करीब से देंखे, तो उसके सिर पर मौजूद तीसरी आंख आपको हैरान कर देगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह अनोखा सांप करीब 3 महीने का था, जिसकी लंबाई 40 सेंटीमीटर थी। वह खाना नहीं खा पा रहा था, जिसके कारण मिलने के हफ्ते भर के भीतर ही उसकी मौत हो गई।
‘कार्पेट पायथन प्रजाति’ का यह सांप पूरे ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। माना जाता है कि यह जहरीला नहीं होता। उसकी तीसरी आंख भी बाकि दो आंखों की तरह काम कर रही थी।
इस सांप का एक्स रे भी किया गया, जिससे यह नतीजा निकला कि उसके सिर के ऊपरी हिस्से पर मौजूद तीसरी आंख प्रकृति की ही देन थी।