ये है दुनिया का सबसे महंगा 'केला', कीमत जानने के बावजूद भी खा गया यह शख्स! 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2019 15:11 IST2019-12-08T15:11:16+5:302019-12-08T15:11:16+5:30

यह केला तब और चर्चा का विषय बना जब एक परफार्मेंस आर्टिस्ट ने इस दीवार में चिपके इस केले को खा गया और इसका वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

This is the world's most expensive 'banana', this person are despite knowing the price! | ये है दुनिया का सबसे महंगा 'केला', कीमत जानने के बावजूद भी खा गया यह शख्स! 

ये है दुनिया का सबसे महंगा 'केला', कीमत जानने के बावजूद भी खा गया यह शख्स! 

अमेरिका में एक केला को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यह कोई साधारण केला नहीं बल्कि सबसे महंगा केला में से एक है। इसकी कीमत 120000 डॉलर यानी 85 लाख रुपये हैं। दरअसल, फ्लोरिडा के मियामी में आयोजित एक आर्ट बेसल शो में केले को दीवार पर डक्ट टेप से चिपका कर बनाया गया है और इसकी कीमत 120000 डॉलर यानी 85 लाख बताई जा रही है। 

यह केला तब और चर्चा का विषय बना जब एक परफार्मेंस आर्टिस्ट ने इस दीवार में चिपके इस केले को खा गया और इसका वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

आर्टिस्ट डेविड ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ''भूखा कलाकार... मेरे द्वारा दी गई आर्ट परफॉर्मेंस... मुझे मौरिज़िओ कैटेलन (Maurizio Cattelan) का यह आर्टवर्क काफी पंसद आया और इसे खाने में भी काफी मजा आया... यह काफी स्वाद था''। 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इसे पैरिस की आर्ट गैलरी पैरोटिन में प्रदर्शनी के लिए रखा गया था। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आर्टसी के मुताबिक कैटेलन की अन्य कलाकृतियों की तरह ही यह कृति कई संस्करणों में सामने आई है।  वहीं, इस कलाकृति के तीन संस्करणों में से दो कृतियां बेची जा चुकी हैं। 


इस आर्टवर्क को देखकर ज्यादातर लोग हैरान रहे। पैरोटिन गैलरी के मालिक इमैनुएल पैरोटिन के मुताबिक केला वैश्विक व्यापार और ह्यूमर का प्रतीक है। 
 

Web Title: This is the world's most expensive 'banana', this person are despite knowing the price!

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे