सोशल मीडिया पर छाया एचपी का ये विज्ञापन, लोगों ने कहा- दीये से दीये जलाओ
By दीप्ती कुमारी | Published: October 31, 2021 08:54 PM2021-10-31T20:54:15+5:302021-10-31T20:56:54+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एचपी का दीवाली वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है , जिसमें एक काफी अच्छा मैसेज दिया गया है ।
मुंबई : दीवाली के समय अलग-अलग कंपनियां अपने ब्रांड के लिए अलग-अलग तरीके से प्रचार करती हैं । ऐसे में एचपी का विज्ञापन बहुत ही वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया पर सभी लोग इस विज्ञापन की चर्चा कर रहे हैं । इस विज्ञापन की ख़ास बात है कि ये लीक से हटकर बनाया है । लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं । ये विज्ञापन लोगों को दिल को दिल से मिलाने वाला लग रहा है ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जूस की जूस की दुकान है । वो कोरोना काल से परेशान है । उसकी दुकान मेन मार्केट से हटाकर पीछे कर दिया गया है । ऐसे में एक शख्स आता है और उस बुजुर्ग की मदद करता है । उस बुजुर्ग की दुकान पर लोग आते हैं और जूस खरीदने लगते हैं । इस विज्ञापन में एक ख़ास मैसेज है, जिसे कैप्शन में लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- दीये से दीये जलाओ !
यह विज्ञापन बहुत प्यारा है । इसे देखने के बाद लगेगा कि हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए । विज्ञापन को बेहद ही सिंपल और शानदार बनाया गया है । इस वीडियो को एचपी ने अपने यूट्यूब पर लॉन्च किया है । विज्ञापन को 25 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है ।