थाइलैंड के नए राजा की दो साल बाद हुई ताजपोशी, निकला भव्य जुलूस

By भाषा | Updated: May 5, 2019 18:31 IST2019-05-05T18:31:57+5:302019-05-05T18:31:57+5:30

तीन दिवसीय राजतिलक समारोह शनिवार को शुरू हुआ था। वर्ष 1950 में वजीरालोंगकोर्न के पिता के राज्याभिषेक के बाद यह पहला राजतिलक कार्यक्रम है।

The Taj Mahal, which took place two years after the new King of Thailand | थाइलैंड के नए राजा की दो साल बाद हुई ताजपोशी, निकला भव्य जुलूस

थाइलैंड के नए राजा की दो साल बाद हुई ताजपोशी, निकला भव्य जुलूस

थाईलैंड के नए राजा महा वजीरालोंगकोर्न का रविवार को भव्य जुलूस निकला जिन्हें देखने के लिए सड़कों पर जनता कतारबद्ध होकर खड़ी थी और लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते थे। तीन दिवसीय राजतिलक समारोह के दूसरे दिन चक्री वंश के राजा राम दशम को सैनिक भव्य पालकी में ले गए।

राजा ने रत्नजड़ित वस्त्र पहन रखे थे। सात किलोमीटर लंबा जुलूस बैंकॉक के ग्रांड पैलेस में शाम लगभग पांच बजे शुरू हुआ। 66 वर्षीय राजा को 21 तोपों की सलामी दी गई। तपती गर्मी के बीच थाईलैंड वासी पीली कमीज पहने, सिर पर टोपी लगाए और हाथों में छाता लिए अपने राजा की झलक पाने को बेताब थे। वे उनके लिए नारे लगा रहे थे।

सत्तावन वर्षीय नत्रिया सिरिपत्तना ने पिछले 69 साल में अपनी तरह के इस पहले कार्यक्रम से पूर्व कहा, ‘‘यह सब देखना मेरे लिए पहला और आखिरी मौका हो सकता है।’’ तीन दिवसीय राजतिलक समारोह शनिवार को शुरू हुआ था। वर्ष 1950 में वजीरालोंगकोर्न के पिता के राज्याभिषेक के बाद यह पहला राजतिलक कार्यक्रम है।

वजीरालोंगकोर्न को उनके पिता के निधन के बाद दो साल पहले राजा घोषित किया गया था। शनिवार को हुए रीति रिवाजों में राजा पर पवित्र जल छिड़का गया। फिर उन्हें 7.3 किलोग्राम सोने का मुकुट पहनाया गया। रविवार की सुबह राजा ने राजपरिवार के सदस्यों को पदवियां प्रदान कीं। उनके साथ उनकी नई रानी सुतीदा थीं।

वजीरालोंगकोर्न से विवाह होने से पहले 40 वर्षीय रानी राजा के शाही गार्ड की डिप्टी कमांडर थीं। उनके इस पद की घोषणा राजा के अभिषेक से पहले की गई थी। जुलूस के दौरान रानी ने लाल और काले वस्त्रों में पालकी के आगे मार्च पास्ट किया। एएफपी नेत्रपाल अविनाश अविनाश

Web Title: The Taj Mahal, which took place two years after the new King of Thailand

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे