स्टेशन तोड़कर पटरी से उतरी मेट्रो, तो व्हेल की पूंछ ने ऐसे रोका बड़ा हादसा, देखें वायरल वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: November 4, 2020 07:33 IST2020-11-04T07:28:51+5:302020-11-04T07:33:55+5:30

व्हेल की पूंछ की एक विशाल मूर्तिकला ने नीदरलैंड्स में एक रेलवे प्लेटफॉर्म से 30 फीट दूर ट्रेन को चमत्कारिक रूप से बचाया।

The metro derailed after breaking the station, so the whale's tail stopped such a big accident, see viral video | स्टेशन तोड़कर पटरी से उतरी मेट्रो, तो व्हेल की पूंछ ने ऐसे रोका बड़ा हादसा, देखें वायरल वीडियो

नीदरलैंड्स में स्टेशन तोड़कर मेट्रो आगे निकला (सोशल मीडिया)

Highlightsनीदरलैंड्स के रोटेरडैम शहर में मेट्रो को आखिरी स्टॉप पर रुकना था, लेकिन मेट्रो ट्रेन रुकने की जगह आगे निकल गई।दुर्घटना के मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था।

नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर इस समय एक वायरल वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हेल की पूंछ की एक विशाल मूर्ति ने नीदरलैंड्स में एक रेलवे प्लेटफॉर्म से 30 फीट दूर ट्रेन को चमत्कारिक रूप से बचाया।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, नीदरलैंड्स के रोटेरडैम शहर में मेट्रो को आखिरी स्टॉप पर रुकना था, लेकिन मेट्रो ट्रेन रुकने की जगह आगे निकल गई। लेकिन जहां मेट्रो ट्रेक खत्म हो रहा था, वहां इंजीनियर्स ने खूबसूरती के लिए व्हेल की दो पूंछ बनाई थीं, जिनमें से एक पूंछ ने ट्रेन को गिरने से बचा लिया।

अगर वहां व्हेल की पूंछ न होती तो, बड़ा हादसा हो सकता था। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, दुर्घटना के मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और इस बात की जांच की जा रही है कि ट्रेन के अंत में सुरक्षा बफर्स के माध्यम से गाड़ी चलाने का कारण क्या है?

रॉटरडैम पुलिस ऑपरेशनल सेंटर यूनिट के एक ट्वीट के अनुसार, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां, सौभाग्य से, किसी को कोई चोट नहीं आई। 

Web Title: The metro derailed after breaking the station, so the whale's tail stopped such a big accident, see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे