VIDEO: 'द ग्रेट खली' ने हाईवे पर लगाए पुशअप, जनता को दिया फिट रहने का संदेश
By संदीप दाहिमा | Updated: July 9, 2024 14:52 IST2024-07-09T14:46:51+5:302024-07-09T14:52:10+5:30
The Great Khali Pushups Video: भारत के पूर्व WWE रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में 'द ग्रेट खली' सड़क पर पुशअप लगाते नजर आ रहे हैं।

VIDEO: 'द ग्रेट खली' ने हाईवे पर लगाए पुशअप, जनता को दिया फिट रहने का संदेश
The Great Khali Pushups on National Highway Video Viral: भारत के पूर्व WWE रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में 'द ग्रेट खली' सड़क पर पुशअप लगाते नजर आ रहे हैं।
WWE दिग्गज 'द ग्रेट खली' ने नेशल हाईवे पर लगाए Push-Ups!@greatkhali#TheGreatKhali#Sirmour#FitnessGoals#HimachalPradeshpic.twitter.com/KbGUQ7ujrc
— Humara Bihar (@HumaraBihar) July 9, 2024
दलीप सिंह राणा इन दिनों अपने पैतृक गांव में हैं और हिमाचल की वादियों के बीच सुंदर नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं, पंजाब से सिरमौर जिले में पहाड़ों के बीच गांव नैनिधार धिराइना में खली अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए हैं।
जब खली अपने परिवार के साथ यहां घूमने निकले तो उन्होंने ये शानदार वीडियो शूट किया है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खली शिलाई-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे 707 ग्रीन कॉरिडोर पर पुशअप लगाते नजर आए और जनता को फिट रहने के लिए प्रेरित किया।