Thane Shahpur: सड़क ठीक न होने के कारण डोली में ले जाई जा रही आदिवासी महिला ने रास्ते में ही बच्चे को दिया जन्म, वीडियो सोशल मीडिया वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2023 12:28 PM2023-10-02T12:28:46+5:302023-10-02T12:29:29+5:30

Thane Shahpur: पटिकाचा पाड़ा गांव की महिला को उसके परिवार के सदस्य और कुछ ग्रामीण सुबह के समय डोली में ले जा रहे थे। एक ग्रामीण और एक आशा कार्यकर्ता ने बताया कि दोपहर के समय उसने एक लड़की को जन्म दिया।

Thane Shahpur Due to poor road conditions tribal woman being carried doli gave birth child way video goes viral on social media see watch  | Thane Shahpur: सड़क ठीक न होने के कारण डोली में ले जाई जा रही आदिवासी महिला ने रास्ते में ही बच्चे को दिया जन्म, वीडियो सोशल मीडिया वायरल

सांकेतिक फोटो

Highlights महिला को डोली में ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ है।महिला और बच्चे को एक निजी वाहन से कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया।स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि मां और बच्चा सुरक्षित हैं।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर तालुका में प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद सड़क ठीक न होने के कारण डोली में ले जाई जा रही एक आदिवासी महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। महिला को डोली में ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ है।

 

पटिकाचा पाड़ा गांव की महिला को उसके परिवार के सदस्य और कुछ ग्रामीण सुबह के समय डोली में ले जा रहे थे। एक ग्रामीण और एक आशा कार्यकर्ता ने बताया कि दोपहर के समय उसने एक लड़की को जन्म दिया। बाद में महिला और बच्चे को एक निजी वाहन से कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया।

एक ग्रामीण ने कहा कि महिला को अपने गांव से निकटतम पीएचसी तक ले जाते समय उन्होंने नदियों और कठिन रास्तों को पार किया। उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से, एक आशा कार्यकर्ता हमारे साथ आई और प्रसव प्रक्रिया में मदद की।’’ ग्रामीणों ने दावा किया कि गांव को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उस समय गोद लिया था जब वह ठाणे जिले के संरक्षक मंत्री थे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने कहा कि मां और बच्चा सुरक्षित हैं।

Web Title: Thane Shahpur Due to poor road conditions tribal woman being carried doli gave birth child way video goes viral on social media see watch 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे