ये क्या! बेंगलुरु की गर्मी में पिघल गया Tata Harrier का फ्रंट गिल और बम्पर, मालिक का दावा- अब इसे ठीक करने के लिए कंपनी मांग रही पैसा

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2023 12:18 PM2023-04-24T12:18:47+5:302023-04-24T12:39:08+5:30

Tata Harrier एसयूवी से जुड़ा एक ट्वीट और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने अपनी गाड़ी को बेंगलुरु में करीब 10 घंटे के लिए बाहर पार्क किया था। दावे के अनुसार तेज धूप और गर्मी से गाड़ी का अगला कुछ हिस्सा पिघल गया।

Tata Harrier front bumper melts as in Bengaluru due to heat and rise temperature, claims owner, Photos goes Viral | ये क्या! बेंगलुरु की गर्मी में पिघल गया Tata Harrier का फ्रंट गिल और बम्पर, मालिक का दावा- अब इसे ठीक करने के लिए कंपनी मांग रही पैसा

Tata Harrier की वायरल हो रही तस्वीरें (फोटो- ट्विटर)

बेंगलुरु: इन दिनों देश के अधिकांश हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आमतौर पर मौसम अच्छा रहता है लेकिन वहां भी गर्मी से लोग परेशान हैं। कड़ी धूप ने हाल और बेहाल कर रखा है। ऐसे में एक हैरान करने वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक शख्स ने अपनी गाड़ी Tata Harrier की तस्वीरें साझा की है और दावा किया है कि बेंगलुरु में कड़ी धूप में गाड़ी के करीब 10 घंटे खड़ा रहने से इसके आगे का कुछ हिस्सा पिघल गया।

गाड़ी के मालिक ने एसयूवी पर पिघले हुए पैनल की तस्वीरें भी साझा की है। शख्स के अनुसार उसकी गाड़ी यानी  Tata Harrier का फ्रंट बम्पर पिघल गया जो काफी मजबूत माना जाता है। न्यूज-18 की रिपोर्ट के अनुसार सौरव नाहटा नाम के कार मालिक ने अपने ट्वीट में दावा किया कि उसने SUV को अपने ऑफिस के बाहर पार्क किया था। बाद में जब वह कार लेने आया तो देखा कि सूरज की रोशनी में हैरियर का अगला हिस्सा जल गया था। उन्होंने उसी की तस्वीरें भी साझा कीं, जहां फ्रंट ग्रिल और बम्पर को पिघले हुए देखा जा सकता है।

नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह दिसंबर 2021 से टाटा हैरियर चला रहे हैं या उसका उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने एसयूवी को इसकी बिल्ड क्वालिटी और सुरक्षा रेटिंग के कारण खरीदा था।

अपने ट्वीट में उन्होंने कार बनाने वाली कंपनी को टैग करते हुए लिखा कि यह घटना तब हुई जब 12 अप्रैल को उनकी कार 10 घंटे के लिए बैंगलोर की धूप में खड़ी थी और अब कंपनी उनसे इसे ठीक करने के लिए भुगतान करने के लिए कह रही है।

इसके अलावा, ग्राहक ने अपने पोस्ट में कहा कि वह वास्तव में यह देखकर हैरान है कि अग्रणी ब्रांड इस गंभीर घटना को इतने हल्के में ले रहा है।

Web Title: Tata Harrier front bumper melts as in Bengaluru due to heat and rise temperature, claims owner, Photos goes Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे