TN: शराब दुकान में ऐसी चोरी आपने कभी नहीं देखी होगी, देखें वीडियो वायरल
By आजाद खान | Updated: September 5, 2022 16:19 IST2022-09-05T16:06:56+5:302022-09-05T16:19:25+5:30
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर खूब मजे ले रहे है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि आरोपी हॉलीवुड फिल्म से काफी प्रभावित है।

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
Viral Video: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में पुलिस ने दो लोगों को एक शराब की दुकान में सेंध मारकर घुसने और वहां शराब पीते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें आरोपियों को शराब की दुकान में बनाए गए एक बड़ी से छेड़ से बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है।
वीडियो में यह देखा गया है कि पुलिस घटनास्थल पर खड़ी है और आरोपी बड़ी सी छेड़ से बाहर निकल रहे है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना तिरुवल्लूर जिले के कनकम्माछत्रम इलाके का है। वीडियो में देखा गया है कि एक शराब की दुकान में बनाए गए बड़े छेद से दो शख्स बाहर निकल रहे है। पुलिस मौके पर खड़ी उन आरोपियों को बाहर निकालते हुए दिखाई दे रही है।
Two men drilled a hole in the wall of a liquor shop & were boozing inside when caught redhanded by a patrol police in Thiruvallur district. The men had planned to steal the liquor bottles but decided to booze before taking off when they were caught @xpresstn@NewIndianXpresspic.twitter.com/zF9MoRjlUX
— Novinston Lobo (@NovinstonLobo) September 4, 2022
बताया जा रहा है कि चोरों की यह मंशा थी कि वे शराब को चुरा कर बाजार में बेचेंगे, लेकिन सेंध मारकर दुकान के अन्दर जाने के बाद उनका मन बदल गया है और उन लोगों ने सोचा कि पहले कुछ शराब पी लेते है, फिर चोरी करेंगे।
पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार
इलाके में गश्त मार रहे पुलिस ने जब बड़ा सा छेड़ देखा और वहां पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों को उसी छेद से बाहर निकाला और गिरफ्तार किया जिससे वह अन्दर गए थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब मजे ले रहे है। ऐसे में यूजर्स तरह-तरह के कमेन्ट्स भी कर रहे है। एक यूजर को यह कहते हुए देखा गया कि ‘सबसे अच्छी बात यह है कि पुलिस ने उन चोरों को उसी छेद से रेंग कर बाहर निकाला। वे मालिक को बुला सकते थे और दरवाजा खोल सकते थे।”
वहीं इस पर एक और यूजर ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी किसी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है। यही नहीं एक दूसरे यूजर ने कमेन्ट करते हुए कहा कि मैं इसके लिए नेटफ्लिक्स को जिम्मेदार ठहराता हूं। यूजर ने आगे कहा कि शायद आरोपियों ने शशांक रिडेम्पशन देखा होगा।