गजब : छात्र ने अलंकार के भेद बताने के लिए लिखे हिंदी गाने, लोगों ने कहा- छटंकी के छठवें दिमाग को नमन

By दीप्ती कुमारी | Published: July 4, 2021 09:21 AM2021-07-04T09:21:09+5:302021-07-04T09:23:16+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है , जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे । इसमें एक बच्चे ने अलंकार के भेदों को बॉलीवुड गाने के माध्यम से समझाया है ।

student used hindi songs to explain alankar ke bhed funny answer goes viral post | गजब : छात्र ने अलंकार के भेद बताने के लिए लिखे हिंदी गाने, लोगों ने कहा- छटंकी के छठवें दिमाग को नमन

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबच्चे ने बॉलीवुड के गानों की मदद से बताया अलंकार का भेदलोगों ने कहा- छटंकी के छठवें दिमाग को नमनसोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है

मुंबई :  ऐसे तो हिंदी व्याकरण ज्यादातर लोगों को समझ नहीं आता या पढ़ने का मन नहीं करता । व्याकरण के इतने भारी-भरकम शब्दों से माथा चकराने लगाता है लेकिन अगर ऐसा हो कि आपको किसी विषय को पढ़ते हुए बोरियत भी न हो और मजा भी आए । ऐसा ही जुगाड़ एक छठी कक्षा के छात्र ने निकाल है । उसने अलंकार के सभी भेदों को बताने के लिए बॉलीवुड के गानों का मजेदार इस्तेमाल किया है , जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे और कहेंगे , सच में छटंकी के छठवें दिमाग को नमन ।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है । इस पोस्ट को @BreakingBajpai नाम के यूजर ने शेयर किया है । पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हैंडराइटिंग के साथ-साथ छटंकी लाल गुप्ता का दिमाग भी शानदार है । जीरो जीरो, जीरो वन : छटंकी के छठवें दिमाग को नमन । सोशल मीडिया पर लोगों को यह अनोखा तरीका खूब पसंद आ रहा है । लोग इस तस्वीर पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं । 

इस पोस्ट पर  लोग काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि अलंकार के भेद बताने के लिए क्या जबरदस्त उपाय लगाया है । वहीं  दूसरे यूजर ने लिखा कि अतिशयोक्ति अलंकार का उदाहरण गजब है , अद्भूत । इसके अलावा और भी कई लोगों ने बच्चे की अलग-अलग अंदाज में तारीफ की ।
 

Web Title: student used hindi songs to explain alankar ke bhed funny answer goes viral post

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे